हरिद्वार, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . त्यौहारी सीजन को देखते हुए, हरिद्वार से साबरमती के बीच विशेष एसी ट्रेन शुरू हो रही है. हरिद्वार और साबरमती के बीच यह विशेष ट्रेन अक्टूबर और नवंबर माह में 14- 14 फेरे करेगी. कल गुरुवार 16 अक्टूबर को यह विशेष ट्रेन हरिद्वार से साबरमती के लिए रवाना होगी, जबकि आज यह ट्रेन साबरमती से हरिद्वार के लिए चल चुकी है.
मुरादाबाद मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेन संख्या- 09425 का साबरमती से संचालन बुधवार और Saturday को अक्टूबर में पांच फेरो और नवंबर में 9 फेरों के लिए किया जाएगा. इसी तरह ट्रेन संख्या 09426 गुरुवार और sunday को चलेगी. अक्टूबर में पांच फेरों और नवंबर में 9 फेराें का संचालन हाेगा. इस ट्रेन में तृतीय श्रेणी के 16 एसी कोच लगाए जाएंगे.
यह ट्रेन प्रमुख स्टेशनों जैसे रुड़की, मुजफ्फरनगर, मेरठ सिटी, गाजियाबाद, पुरानी दिल्ली, दिल्ली कैंट, गुड़गांव, रेवाड़ी, अलवर, जयपुर, अजमेर, आबू रोड और पालनपुर से होकर गुजरेगी. हरिद्वार से साबरमती का सफर लगभग 24 घंटे में पूरा होगा.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
World Test Championship 2025-27 में कब-कहाँ और किससे होगी टीम इंडिया की टक्कर ? एक क्लिक में यहाँ जानें पूरा शेड्यूल और अग्निपरीक्षा वाले मुकाबले
सिर्फ एक मैच जीतकर पाकिस्तान ने WTC अंक तालिका में मारी लंबी छलांग, भारत से भी निकला आगे
अमेरिका जूझ रहा सरकारी शटडाउन से, सीनेट की 15 दिन में नौ बार कोशिश, नहीं पारित हो सका वित्त पोषण विधेयक
हेमा मालिनी का जन्मदिन: जानें उनके पसंदीदा हीरो और अनकही कहानियाँ
भारत-पाकिस्तान के सर क्रीक विवाद में बढ़ती तनाव की स्थिति