जबलपुर, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) . कोबरा ग्राउंड में आगामी 16 नवम्बर को सूर्या हाफ मैराथन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें करीब 7500 धावक हिस्सा लेंगे. यह आयोजन Indian सेना द्वारा फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है. यह मैराथन ‘रन फॉर फिटनेस और ‘रन फॉर फन थीम पर आयोजित की जा रही है. सूर्या हाफ मैराथन का यह तीसरा संस्करण होगा. इस प्रतियोगिता में 21 किलोमीटर 10 किलोमीटर 5 किलोमीटर और 3 किलोमीटर की दौड़ें रखी गई हैं, ताकि विभिन्न आयु वर्ग और कौशल स्तर के धावक इसमें भाग ले सकें.
मंगलवार को आयोजित एक पत्रकार वार्ता में चीफ ऑफ स्टाफ मध्य भारत एरिया मेजर जनरल संजय गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिभागियों को आयोजन के दौरान एक टी-शर्ट, पदक, प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी. विजेताओं के लिए आकर्षक इनाम रखे गए हैं हर वर्ग के शीर्ष 30 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा. कुल 15 लाख रूपये के पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक
You may also like

तेजस्वी यादव का दावा-14 नवंबर को क्लीन स्वीप होने जा रहा है

बिहार के नतीजों के बाद छोटे दल तय कर सकते हैं अगली सरकार

युवा खिलाड़ियों के साथ कैसा है ड्रेसिंग रूम का माहौल? स्नेह राणा ने बताया हाल

वनडे टीम में बने रहने के लिए Rohit और Kohli को माननी होगी बीसीसीआई की ये शर्त

9वीं की छात्रा से ट्यूशन टीचर ने की अश्लील हरकत, अरेस्ट होने पर पुलिस के सामने गिड़गिड़ाया.. नहीं करूंगा ऐसा




