अजमेर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . माखुपुरा क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में अचानक आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में उसने पूरे शोरूम को अपनी चपेट में ले लिया. सूचना पर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हादसे में करीब 30 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है.
जानकारी के अनुसार, आदर्श नगर थाना क्षेत्र के माखुपुरा स्थित सज्जन कम्प्यूटर एंड मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में रात करीब 11 बजे अचानक आग लग गई. कुछ ही देर में आग भयंकर रूप ले चुकी थी. आग से उठता धुआं और लपटें देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
सूचना मिलते ही सेन्दरिया स्टेशन से दो और आजाद पार्क से दो फायर ब्रिगेड गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. अजमेर स्टेशन से फायरमैन ब्रजकिशोर, अभिषेक और रवि की टीम ने मिलकर आग बुझाने का अभियान शुरू किया. आदर्श नगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाने में मदद की.
फायर ब्रिगेड कर्मियों ने समय रहते आग पर नियंत्रण पा लिया, जिससे शोरूम के निचले हिस्से को बचाया जा सका. हालांकि, ऊपरी हिस्से में रखा अधिकांश इलेक्ट्रॉनिक सामान और फर्नीचर जलकर राख हो गया.
शोरूम संचालक मुकेश सिंह रावत ने बताया कि दीपावली के सीजन को देखते हुए स्टॉक में एलईडी टीवी, एसी, मिक्सर, प्रेस, गैस चूल्हा, गीजर आदि बड़ी मात्रा में रखे थे. फिलहाल नुकसान का सटीक आकलन नहीं हो पाया है, लेकिन अनुमान है कि करीब 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. वास्तविक आंकड़ा स्टॉक चेक के बाद सामने आएगा.
फायर ब्रिगेड के अनुसार आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
कोढ़ा पुलिस ने 443.83 लीटर विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को किया गिरफ्तार
(लीड) भारत निवेश, नवाचार और निर्माण के लिए सबसे बेहतर स्थानः मोदी
सोने की क़ीमतें क्यों बढ़ रही हैं और क्या ये सोना ख़रीदने का सही समय है?
UPI ऑटोपे सिस्टम में नया बदलाव: यूज़र्स को मिलेगा अधिक नियंत्रण
भारत के मीडिया उद्योग में नवाचार और संतुलित नियमन की आवश्यकता: TRAI अध्यक्ष