सिरसा, 19 अप्रैल . स्थानीय पुलिस ने एक कंटेनर से करीब 10 लाख रुपए का 2 क्विंटल 510 ग्राम चूरापोस्त बरामद किया है. तस्कर चूरापोस्त मध्यप्रदेश से लेकर आया था और इसे सिरसा जिले में सप्लाई करने की फिराक में था. एसपी विक्रांत भूषण ने शनिवार को बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान बलकार निवासी जिला सिरसा के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि सीआईए ऐलनाबाद के प्रभारी जगदीश चंद्र के नेतृत्व में पुलिस टीम नाका तलवाड़ा झील पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान हनुमानगढ़ राजस्थान की तरफ से एक कंटेनर आता दिखाई दिया.
ड्राइवर ने कंटेनर को वापस मोड़ने की कोशिश की तो पुलिस ने चालक को काबू कर लिया. कंटेनर की तलाशी लेने पर प्लास्टिक कट्टों में भरा हुआ चूरापोस्त बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में ऐलनाबाद थाने में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है. पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि उक्त चूरापोस्त मध्यप्रदेश के रतलाम क्षेत्र से लाया गया था और उसे सिरसा व आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई किया जाना था.
—————
/ Dinesh Chand Sharma
You may also like
सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका! स्वास्थ्य विभाग में जल्द निकलेगी 20000 पदों पर भर्ती, यहां पढ़िए पूरी डिटेल
Curd Rice Recipe: गर्मियों में शरीर को ठंडक पहुंचाने के लिए घर पर बनाएं स्वादिष्ट दही चावल; इसका स्वाद आपके मन को संतुष्ट कर देगा
गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में डिजिटल रेप की घटना, आरोपी गिरफ्तार
Justice Yashwant Verma: जस्टिस यशवंत वर्मा ने घर पर कैश जलने से किया था इनकार, जानिए इस पर पुलिस अफसरों ने जजों की जांच कमेटी को क्या बताया?
गर्मी में शरीर को ठंडा रखने के लिए लंच में बनाएं ठंडा पुदीना रायता, नोट करें ये आसान रेसिपी