अगली ख़बर
Newszop

अररिया से हैट्रिक लगाने को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी के रूप अबिदुर रहमान ने भरा नामांकन का पर्चा

Send Push

अररिया, 20 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) .

अररिया विधानसभा से लगातार दो बार से चुनाव जीत रहे Indian राष्ट्रीय कांग्रेस के अबिदुर रहमान ने नामांकन के अंतिम दिन Monday को नामांकन का पर्चा निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ रवि प्रकाश के पास दाखिल किया.अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ समाहरणालय पहुंचे अबिदुर रहमान ने कांग्रेस से अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया.

नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद अबिदुर रहमान ने कहा कि अररिया की जनता का उन्हें दो बार से अपार प्यार मिला है और इस बार भी आशा है उसी विधवा के साथ अररिया की जनता अपना प्यार वोट के रूप में देगी.उन्होंने कहा कि अररिया में उनके द्वारा लगातार सड़क,शिक्षा,स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्थान को लेकर कार्य किया जाता रहा है.

लगातार अररिया की समस्याओं को विधानसभा में उठाने का काम किया और इस बार भी आशा है कि अररिया की जनता ने उन्हें मौका दिया तो वे अररिया में विकास को लेकर देखे गए अधूरे सपने को पूरा करने का काम करेंगे.

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें