जयपुर, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने मंगलवार को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम के पहले दिन बारां जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बीएलओ के हाउस-टू-हाउस विजिट, गणना प्रपत्र वितरण एवं बीएलओ एप में मतदाताओं की मैपिंग की स्थिति का जायजा लिया.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी महाजन ने गजनपुरा में भाग संख्या 3, बमूलिया में भाग संख्या 81 तथा नटराज नगर में भाग संख्या 36 का निरीक्षण किया. उन्होंने मौके पर मौजूद बीएलओ राकेश कुमार बैरवा, प्रीतम शर्मा एवं सोनू कुमार मोरवाल से कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली और मतदाताओं से भी संवाद किया.
निरीक्षण के दौरान मतदाताओं ने अवगत कराया कि वर्ष 2002 की मतदाता सूची में उनके नाम शामिल नहीं हैं, जबकि वे वर्तमान में वहीं निवास कर रहे हैं. इससे नई बसी कॉलोनियों में मतदाताओं की मैपिंग में कठिनाई आ रही है. बीएलओ ने भी बताया कि कई मतदाता घर पर उपस्थित नहीं मिल रहे हैं, जिससे फार्म वितरण और मैपिंग प्रक्रिया प्रभावित हो रही है.
इस पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी महाजन ने निर्देश दिए कि प्रत्येक मतदाता से यह जानकारी ली जाए कि वह पूर्व में कहां निवास करता था. यदि उसका पुराना ईपिक नंबर उपलब्ध है तो उसके आधार पर नाम तलाश कर मैपिंग की जाए. जिन मतदाताओं का ईपिक नंबर नहीं है, उनके पुराने निवास स्थान की जानकारी लेकर वर्ष 2002 की मतदाता सूची से नाम ढूंढा जाए. उन्होंने कहा कि जिन लोगों की मैपिंग नहीं हो पाई है, उनसे उनके या उनके माता-पिता के वर्ष 2002 में निवास स्थान की जानकारी लेकर मैपिंग सुनिश्चित की जाए.
महाजन ने निर्देश दिए कि गणना प्रपत्रों का वितरण बढ़ाया जाए और अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2026 के आधार पर फार्म-6 एडवांस भी साथ में भरवाए जाएं. जिन लोगों के नाम वर्ष 2002 की सूची में नहीं मिल रहे हैं और बीएलओ ऐप पर मैपिंग नहीं हो पा रही है, उनसे तत्काल दस्तावेज नहीं लिए जाएं, लेकिन नोटिस जारी कर आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जाए.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी (एसडीएम) को निर्देशित किया कि बीएलओ ऐप पर शत-प्रतिशत मैपिंग का कार्य पूरा किया जाए. फील्ड में फार्म वितरण को गति दी जाए तथा इस कार्य में वॉलंटियर्स की सहायता ली जाए. प्रत्येक ऐसे मतदान केंद्र जहां मैपिंग कम है, वहां दो प्रशिक्षित वॉलंटियर्स लगाए जाएं जो वर्ष 2002 की सूची से नाम तलाशने में सहयोग करें.
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जिन मतदान केंद्रों पर बीएलए नियुक्त नहीं हैं, वहां संबंधित राजनीतिक दलों से समन्वय कर शीघ्र बीएलए नियुक्त किए जाएं और उनका प्रशिक्षण 5 नवम्बर तक पूर्ण कर लिया जाए. बीएलए गणना प्रपत्रों को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन भरवाने में बीएलओ की सहायता करेंगे. ग्राम पंचायत एवं शहरी क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार हेल्प डेस्क स्थापित कर मतदाताओं को एसआईआर कार्यक्रम संबंधी जानकारी दी जाए.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

भोपालः राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने करोड़ों के विकास कार्यों का किया भूमि-पूजन

मप्रः किसानों को 10 घंटे विद्युत आपूर्ति के लिए बिजली कंपनी कृत संकल्पित

मुगलों द्वारा भारत लाई गई 8 प्रसिद्ध व्यंजन

Kantara: Chapter 1 ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 204 करोड़ का आंकड़ा पार किया

Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी





