Next Story
Newszop

इंग्लिश टीम जनवरी 2026 में करेगी श्रीलंका का दौरा, विश्व कप की तैयारियों को मिलेगा बल

Send Push

कोलंबो (श्रीलंका), 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । इंग्लैंड क्रिकेट टीम जनवरी 2026 में श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां वह सीमित ओवरों की श्रृंखला खेलेगी। यह दौरा आगामी आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप की तैयारियों का अहम हिस्सा होगा।

दौरे की शुरुआत 22 जनवरी से तीन मैचों की वनडे श्रृंखला के साथ होगी, जिसके बाद 30 जनवरी से तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेली जाएगी। भारत और श्रीलंका द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित होने वाले टी20 विश्व कप से पहले यह दौरा इंग्लैंड को उपमहाद्वीपीय परिस्थितियों में खेलने का अनुभव देगा। इंग्लैंड इससे पहले 2009 और 2022 में खिताब जीत चुका है और अब तीसरी बार विश्व चैंपियन बनने का लक्ष्य साधेगा।

गौरतलब है कि इंग्लैंड सात साल बाद श्रीलंका में सीमित ओवरों की श्रृंखला खेलेगा। पिछला दौरा 2018 में हुआ था, जिसमें इंग्लैंड ने वनडे श्रृंखला 3-1 से जीती थी और एकमात्र टी20 मैच पर भी कब्जा जमाया था। दोनों टीमों की आखिरी भिड़ंत टी20 प्रारूप में 2022 विश्व कप (ऑस्ट्रेलिया) में हुई थी, जहां इंग्लैंड ने ग्रुप चरण के मुकाबले में श्रीलंका को चार विकेट से हराया था और आगे चलकर खिताब भी अपने नाम किया।

श्रीलंका इससे पहले सितंबर 2025 में जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन टी20 मैचों की श्रृंखला खेलेगा, जबकि इंग्लैंड 10 सितंबर से कार्डिफ में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 श्रृंखला की मेजबानी करेगा।

दौरे का पूरा कार्यक्रम

पहला वनडे – 22 जनवरी, 2026

दूसरा वनडे – 24 जनवरी, 2026

तीसरा वनडे – 27 जनवरी, 2026

पहला टी20 – 30 जनवरी, 2026

दूसरा टी20 – 1 फरवरी, 2026

तीसरा टी20 – 3 फरवरी, 2026

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Loving Newspoint? Download the app now