Next Story
Newszop

मप्र के अनूपपुर में तेज रफ्तार कार बाइक से टकराकर घर में घुसी, 5 की मौत

Send Push

image

image

image

अनूपपुर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार बाइक को टक्कर मारने के बाद एक घर मेें जाकर पलट गई। इस हादसे में कार सवार चार और बाइक चालक सहित कुल पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में भर्ती कराया गया है।

सोमवार सुबह करीब 10 बजे रामनगर थाना क्षेत्र के रेऊंदा गांव में कोतमा से बेलिया जा रही तेज रफ्तार में कार (स्कॉर्पियो) ने सामने से आ रहे बाइक सवार को कुचला दिया। हादसा इतना भीषण था कि बाइक चालक का चेहरा पहचानना मुश्किल था। इसके बाद अनियंत्रित कार पलटते हुए एक निर्माणाधीन मकान में जा घुसी। कार में सवार नौ लोग सवार थे, जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक बाइक सवार सहित दो लोगों की चिकित्सालय ले जाते समय रास्ते मे ही मृत्यु हो गई। इस हादसे में पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। बाइक सवार निगवानी निवासी अमृत लाल चौधरी बैड बजाने के काम से मरवाही जा रहा था। वहीं कार में सवार नौ लोग गांव से कहीं पिकनिक मनाने जा रहे थे।

रामनगर थाना प्रभारी सुमित कौशिक ने बताया कि सोमवार की सुबह कार सवार कोतमा से झिरिया टोला की तरह आ रहे थे, जबकि बाइक सवार युवक झिरिया टोला से कोतमा की ओर जा रहा था। नेशनल हाइवे 43 पर झिरिया टोला के पास कार अनियंत्रित हो गई। वह बाइक को टक्कर मारते हुए निर्माणाधीन मकान में जा घुसी। इस हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हुई है। मृतकों में शुभम (19) पुत्र राकेश चौधरी, राहुल (19) पुत्र तीरथ केवट, सौरभ प्रधान (18) पुत्र हुकुमचंद प्रधान, तीनों निवासी बेलिया छोट, अनूपपुर, पुष्पेंद्र घसिया निवासी छौहरी, अनूपपुर और बाइक सवार अमित चौधरी निवासी उड़तान, अनूपपुर शामिल है। वहीं 20 वर्षीय विकास सिंह पुत्र चरकू सिंह, 19 वर्षीय गुड्डा पुत्र दूबलाल, 19 वर्षीय कोलन उर्फ छोहरी पुत्र सूरज, आशीष केवट पुत्र कोले केवट एवं अमलेन्द्र सिंह घायल हुए हैं। सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया है।

____________

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Loving Newspoint? Download the app now