लखनऊ,26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh में 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने sunday को एक बार फिर से प्रदर्शन किया. इस बार नाराज अभ्यर्थी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व Chief Minister मायावती के आवास के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे. इस दाैरान अभ्यर्थी मायावती से मिलने की गुहार लगा रहे थे.
69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी सुप्रीम कोर्ट में Uttar Pradesh सरकार द्वारा पैरवी न करने से आन्दोलित हैं. अभ्यर्थी प्रतिदिन किसी न किसी नेता के आवास के समक्ष प्रदर्शन करते हैं. आज बसपा अध्यक्ष के आवास के सामने प्रदर्शन शुरू होते ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची और उन्हें रोकने का प्रयास किया. अभ्यर्थियों ने यहां पर जोरदार नारेबाजी की. पुलिस ने अभ्यर्थियों को बस में बैठाकर इको गार्डेन ले गयी.
अभ्यर्थियों का कहना है कि हाईकोर्ट का जो फैसला आया था, सरकार ने उसे जानबूझकर लटका दिया जिससे यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट में चला गया. सरकार के पास पर्याप्त समय था. वह हाईकोर्ट डबल बेंच के फैसले का पालन करके न्याय कर सकती थी.
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अमरेन्द्र पटेल ने बताया कि 28 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवायी होनी है. हम सरकार से मांग करते हैं कि प्रदेश सरकार सुप्रीम कोर्ट में अधिवक्ता भेजे और हमारे पक्ष में सुनवायी कराकर हमें न्याय दिलाये.———-
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
You may also like

27 अक्टूबर 2025 मेष राशिफल: जल्दबाज़ी में न लें निर्णय, वाणी पर नियंत्रण रखना जरूरी

दुनिया की वो अजीब जगह जहां लगता हैं दुल्हनों का बाजार,` प्याज-टमाटर की तरह खरीद सकते हैं बीवी

Stocks to Buy: आज SCI और Hindalco समेत इन शेयरों में तेजी के संकेत, करा सकते हैं फायदा, दांव लगाना चाहेंगे?

दो बच्चों की विधवा मां चुपके-चुपके कर रही थी बॉयफ्रेंड संग` रोमांस, बेटे ने देख लिया तो… हो गया खूनी खेल

'विमान के अंदर हाथों में लगी हथकड़ियां', अमेरिका से निर्वासित किए गए हरियाणा के 50 युवाओं ने सुनाया दर्द





