पौड़ी गढ़वाल, 7 सितंबर (Udaipur Kiran) ।कोटद्वार में नाबालिग के साथ अश्लील हरकत वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया है। आरोपित को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि कोटद्वार निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली कोटद्वार में शिकायती पत्र देकर बताया था कि उनकी नाबालिग पुत्री का नजीबाबाद निवासी नाजिम द्वारा कई दिनों से पीछा कर रहा है। बताया कि 5 तारीख को जब परिवार के अन्य सदस्य घर पर नहीं थे व उनकी नाबालिग पुत्री घर पर अकेली थी। इसी दौरान आरोपित नाजिम उनके घर पहुंचा और उनकी पुत्री के साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकत की और बलात्कार करने का प्रयास भी किया।
एसएसपी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर तत्काल टीम का गठन करते हुए आरोपित की धरपकड़ के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही कर मामले में शामिल जलालाबाद नजीबाबाद जिला बिजनौर उप्र निवासी हाल कोटद्वार निवासी नाजिम पुत्र गुलाम नवी को जशोधरपुर कलाल घाटी से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
You may also like
कांग्रेस नेता कृष्णा अल्लावरु नहीं मानते तेजस्वी को सीएम पद का उम्मीदवार, मनोज झा बोले- 'बिहार की जनता तय कर चुकी है'
अबू धाबी के बीएपीएस हिंदू मंदिर में मंत्रमुग्ध हुए धर्मेंद्र प्रधान, बताया असंभव चमत्कार
राजस्थान विधानसभा में 'स्पाई कैमरा' विवाद : अध्यक्ष देवनानी ने विपक्ष के आरोपों को नकारा
खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर ने पाकिस्तानी हुक्मरानों को लताड़ा, गेहूं आपूर्ति पर 'मनमाने प्रतिबंध' से नाराज
अंतर्राष्ट्रीय दबाव की वजह से हो रहा भारत-पाकिस्तान मैच : ज्वाला सिंह