हरिद्वार, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । भाजपा मंडल अध्यक्ष ने भाजपा नेता एवं सभासद पति पर मारपीट का आरोप लगाया है। इस मारपीट में मंडल अध्यक्ष को गंभीर चोटें आई हैं। आरोप है कि मारपीट करने वालो ने पैसे भी लूट लिए। मामले में पुलिस को तहरीर भी दी गई है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी विकास पाल के भतीजे पर मारपीट करने के आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
रूड़की क्षेत्र के ढंडेरा नगर पंचायत से सभासद विकास पाल भाजपा लंढौरा मंडल के अध्यक्ष भी हैं। विकास पाल ने बताया कि वह ढंडेरा में जलप्रभाव से पीडि़त हुए लोगों को क्षेत्रीय लेखपाल के साथ चेक वितरित करवा रहे थे। तभी वहां पर भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष जसबीर पाल वहां आए उनके साथ उनका पुत्र एवं सभासद पति अभिषेक भी था। विकास के अनुसार उन दोनों के द्वारा गाली गलौज करते हुए उनसे मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में विकास पाल को गंभीर चोटे आई है जिनका उपचार उन्होंने सिविल अस्पताल में करवाया।
वहीं दूसरी ओर जसबीर पाल ने भी तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह राहत राशि के चेक वांट रहे थे तभी विकास पाल का भतीजा राहुल वहां आया और अभद्रता शुरू कर दी। आरोप है कि राहुल ने उन्हें धक्का दिया और जान से मारने की धमकी दी। वहीं दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
दिल्ली विधानसभा में विट्ठलभाई पटेल के ऐतिहासिक योगदान को समर्पित शताब्दी समारोह का होगा आयोजन
एक शेयर वाले निवेशक का गुस्सा AGM में फूटा, कहा आपके अंतिम संस्कार में 10 लोग भी नहीं चलेंगे
बिहार एसआईआर: अमित मालवीय ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर फैली भ्रांतियों को किया खारिज
शख्सियत बेमिसाल: अरुण जेटली ने तर्कों से विपक्ष को दी मात, आर्थिक सुधार का रचा इतिहास
इस सप्ताह आपकी राशि का हाल: 24-30 अगस्त राशिफल में सबकुछ!