दमोह, 5 मई . मध्य प्रदेश के दमोह जिले में जबलपुर स्टेट हाइवे पर सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क किनारे एक घर में जा घुसा. इस हादसे में घर में रहने वाले दो लोगों की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.
जानकारी के अनुसार, दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे पर सोमवार को प्रातः ग्राम हरदुआ में सडक किनारे एक मकान में ट्रक घुसने से हुए हादसे में दो लोगों की मौके पर ही जान चली गयी. हादसे को लेकर ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे को जाम कर दिया. सूचना मिलने पर नोहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को काफी देर समझाने के बाद रास्ता खोला गया. वहीं भीषण हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है.
—————
/ हंसा वैष्णव
You may also like
'ये सिर्फ पब्लिसिटी के लिए…', पहलगाम हमले को लेकर दाखिल जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का सुनवाई से इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ दायर अवमानना याचिका की खारिज
आईसीसी वार्षिक रैंकिंग: भारत का सफेद गेंद के प्रारूपों में शीर्ष स्थान बरकरार, ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में चोटी पर कायम
आज सुबह 10 बजे के बाद इन राशियों के मुँह से निकलते ही हर इच्छा होगी, मिलेगा सच्चा प्यार
मैदान में एक-दूसरे से लिपटे पडे थे लडका-लडकी पलटा तो उड गये पुलिस के होश 〥