रांची, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने राज्य सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार के संरक्षण में राज्य में निरंतर धर्मांतरण का खेल जारी है.
शाहदेव बुधवार को रांची के हरमू स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार के प्रोजेक्ट भवन मुख्यालय और पुलिस मुख्यालय से सिर्फ पांच किलोमीटर दूर चांद गांव में गैर कानूनी तरीके से चंगाई सभा लंबे समय से चल रहा है. चंगाई सभा में बड़े-बड़े चमत्कार का दावा किया जाता है और अंधविश्वास को बढ़ावा दिया जाता है.इस आड़ में धर्मांतरण किया जाता है. प्रतुल ने कहा की हरदाग पंचायत के अंतर्गत चांद ग्राम के अखड़ा में ग्राम सभा ने बैठक कर इस मुद्दे पर लिखित विरोध जाहिर किया था और अविलंब चंगाई सभा को बंद करने की मांग की थी.लेकिन राज्य सरकार और पुलिस पर कोई असर नहीं हुआ. अतुल ने कहा जब आदिवासी ऐसी सभाओं पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं तो फिर सरकार सिर्फ तुष्टीकरण के कारण आंख मूंद कर बैठी है.
प्रतुल ने कहा कि हेमंत सरकार के दोनों कार्यकाल में पूरे प्रदेश में चंगाई सभा लगातार आयोजित की जा रही है. राज्य सरकार तुष्टीकरण के कारण इन पर रोक नहीं लगवा रही है. प्रतुल ने जानना चाहा कि जब आदिवासियों की ग्राम सभा इसका विरोध कर रही है तो फिर राज्य सरकार कैसे तुष्टिकरण के राजनीति के कारण इस पर आंख मूंद कर बैठी है.
महाअभिषेक शब्द को चर्च के साथ जोड़कर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास
प्रतुल ने कहा की आजकल Jharkhand में एक नए चर्च की चर्चा है जिसके नाम के साथ महाअभिषेक शब्द जुड़ा है. स्थानीय ग्रामीणों ने इस चर्च पर भी नशा मुक्ति की आड़ में धर्मांतरण के खेल खेलने का आरोप लगाया है. प्रतुल ने कहा यह बड़े आश्चर्य की बात है कि इस चर्च का नाम में महाअभिषेक जुड़ा है जिसका अर्थ होता है पवित्र जल या दूध से देवता या किसी मूर्ति का स्नान कराना. लेकिन ईसाई धर्म के कैथोलिक और प्रोटेस्टेंट दोनों जगह पर मूर्ति पूजन सख्त मना है.फिर यह नाम लोगों को दिगभ्रमित करने के लिए रखा गया है. कुछ समय पहले एक छोटे से चर्च ने माता मरियम को लाल पाड़ वाली साड़ी पहनाकर यहां के स्थानीय आदिवासियों को बरगलाने की कोशिश की थी.
प्रतुल ने कहा कि अविलंब पूरे Jharkhand में गैर कानूनी रूप से आयोजित हो रहीचंगाई सभा पर रोक लगे जिसमें चमत्कार का दावा किया जाता है और धर्मांतरण को बढ़ावा दिया जाता है. आज की प्रेस वार्ता में प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी योगेंद्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
कर्मचारियों का DA 14% से ज्यादा उछला, लाखों परिवारों की होली-दिवाली एक साथ!
पूर्व पीएम केपी ओली पर पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ने के लिए बढ़ा दबाव, बैठक में हंगामा
राजकुमार राव ने खरीदी आलीशान Lexus LM350h, कार नहीं चलता-फिरता महल!
आपके घर में चूहे कभी नहीं आएंगे, चूहे भगाने का` अब तक का सबसे रामबाण उपाय
छत्तीसगढ़ में 170 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण : अमित शाह