गोड्डा, 02 अक्टूबर( हि.स.). Jharkhand के गोड्डा पुलिस ने ब्राउन शुगर खरीद बिक्री मामले में छह आरोपितों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार आरोपितों में प्रीतम कुमार आर्या उर्फ प्रीतम सोलर, चंदन कुमार यादव , मो कैफ, सुकरा अंसारी, नौशाद आलम और मुन्ना अंसारी उर्फ मसरूल अहमद शामिल है. इनके पास से 150.3 ग्राम ब्राउन शुगर, तीन छोटा डिजीटल माप- तौल मशीन और चार विभिन्न कम्पनी का मोबाईल फोन बरामद किया गया है.
नगर थाना के प्रभारी दिनेश कुमार महली ने गुरुवार को बताया कि गोड्डा एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि कुरमन के पास नया बन रहा बाई पास रोड में ओभर ब्रीज के नीचे कुछ लोगों के जरिए ब्राउन शुगर का सेवन और अवैध रूप से खरीद बिक्री कर रहे है. सूचना के बाद वरीय अधिकारियों के निर्देश पर अंचल अधिकारी हलधर सैठी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया . छापेमारी टीम ने उक्त स्थान पर छापेमारी कर छह लोगों को गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार आरोपितों में
प्रीतम कुमार आर्या , चंदन कुमार यादव , सुकरा अंसारी और नौशाद आलम के खिलाफ पूर्व से भी अपराधिक मामला दर्ज है.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
IND vs WI: जसप्रीत बुमराह ने किया त्याग, मोहम्मद सिराज फिर भी पूरा नहीं कर पाए अपना सपना
तुलसी के पौधे के अद्भुत गुण और स्वास्थ्य लाभ
ताहिर अली का 71वां जन्मदिन: जनसम्पर्क में उनकी अनूठी पहचान
90 दिनों के इंतज़ार के बाद फिर से खुला Sariska Tiger Reserve, सफारी के लिए शुरू हुई ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा
छोटी बचत से बड़ा फंड: जानें कैसे करें निवेश