हरिद्वार, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रधानाचार्य (श्रेणी-दो) परीक्षा-2023 के अन्तर्गत प्रधानाचार्य का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया है। चयनित परिणाम की सूची में 18 अभ्यर्थियों के नाम और रोल नंबर जारी किए गए हैं।
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि 13 अक्टूबर 2023 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रधानाचार्य श्रेणी दो के अंतर्गत नियुक्ति हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। विज्ञापन के क्रम में आवेदन कर्ता अभ्यर्थियों की स्क्रीनिंग परीक्षा 27 जून 2024 को आयोजित की गई थी। परीक्षा की मेरिट के आधार पर अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 26 एवं 27 अगस्त 2025 को संपन्न हुआ और आज चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
इयान हीली : एक जोशीले विकेटकीपर, जिन्होंने बल्ले से भी खेली मैच जिताऊ पारियां
नोएडा के कई इलाके जलमग्न, 8 राहत शिविरों में 3 हजार से ज्यादा बाढ़ पीड़ितों को मिल रही सुविधा
धनबाद: कोयला खदान में 300 फीट गहरे गड्ढे में गिरी वैन, छह मजदूर लापता, बचाव अभियान जारी
Toyota Hyryder Review: लग्ज़री इंटीरियर, पैनोरमिक सनरूफ और जबरदस्त हाइब्रिड टेक्नोलॉजी
भारतीय बॉक्सर ने दिखाया दम, विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड पर कब्जा!