शिमला, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . “एक भारत श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम के तहत Himachal Pradesh के सरकारी स्कूलों के 71 विद्यार्थी Saturday को केरल के लिए रवाना हुए. यह यात्रा समग्र शिक्षा अभियान के तहत आयोजित की जा रही है. इस दल में शिमला, किन्नौर, सोलन और लाहौल-स्पीति जिलों के विद्यार्थी शामिल हैं, जिनमें 50 लड़कियां और 21 लड़के हैं. यात्रा 11 से 15 अक्तूबर तक चलेगी. विशेष बात यह है कि इन विद्यार्थियों में अधिकांश पहली बार हवाई यात्रा करेंगे.
समग्र शिक्षा के निदेशक राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित इस यात्रा में “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की राज्य समन्वयक वर्षा सूद सहित आठ एस्कॉर्ट शिक्षक भी साथ गए हैं. Saturday को शिमला से रवाना हुए विद्यार्थियों ने पहले चंडीगढ़ के छतबीर जू का दौरा किया और वहां वन्य जीवन को करीब से देखा. इसके बाद यह दल चंडीगढ़ से हवाई मार्ग द्वारा केरल के लिए रवाना होगा.
उन्होंने कहा कि “एक भारत श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम की शुरुआत 31 अक्तूबर 2015 को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर की गई थी. इसका उद्देश्य विभिन्न राज्यों की संस्कृति, परंपराओं और जीवनशैली के आदान-प्रदान के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को मजबूत करना है. इस कार्यक्रम के तहत Himachal Pradesh को केरल राज्य के साथ जोड़ा गया है. दोनों राज्यों के स्कूली बच्चों के बीच परस्पर यात्राएं आयोजित की जा रही हैं, ताकि वे एक-दूसरे की संस्कृति और जीवन मूल्यों को समझ सकें.
उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि पूरे देश में हिमाचल पहला राज्य बना है, जहां के स्कूली बच्चों को “एक भारत श्रेष्ठ भारत” कार्यक्रम के तहत हवाई यात्रा का अवसर मिला है. बच्चों के लिए यह अनुभव उत्साह, रोमांच और गर्व से भरा है. यह यात्रा उनके आत्मविश्वास, ज्ञान और दृष्टिकोण को विस्तृत करने का एक अनूठा अवसर साबित होगी.
उन्होंने बताया कि समग्र शिक्षा के तहत शिक्षकों और विद्यार्थियों को देश और विदेश की शैक्षणिक यात्राओं का अवसर दिया जा रहा है. हाल ही में शिक्षकों के लिए सिंगापुर की एक्सपोजर विजिट आयोजित की गई थी और मेधावी ग्रामीण विद्यार्थियों को सिंगापुर और कंबोडिया की शैक्षणिक यात्रा पर भेजा गया था. इसी कड़ी में अब यह केरल यात्रा बच्चों के लिए सीखने और जीवन दृष्टिकोण बदलने का एक उत्कृष्ट अवसर साबित होगी.
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
बिहार में एनडीए बहुमत से सरकार बनाएगा: मनन कुमार मिश्रा
विदेशी निवेशकों की वापसी, अक्टूबर में अब तक 3,300 करोड़ रुपए से अधिक निवेश किए
सिवनी, मंडला, बालाघाट, अनूपपुर और डिंडौरी में हल्की बारिश के आसार
Deepti Sharma के पास इतिहास रचने का मौका, India Women's के लिए ODI में सिर्फ Jhulan Goswami ही कर सकी हैं ये कारनामा
खूबसूरती ऐसी कि पुलिस भी हो जाती थी` फिदा। ये थी दुनिया की सबसे हसीन अपराधी जो जुर्म को बना देती थी ग्लैमरस