Next Story
Newszop

दिनदहाड़े पांच बदमाशों ने तमंचा लगाकर ज्वेलरी की दुकान को लूटा

Send Push

जालौन, 15 मई कोंच कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े पांच हथियारबंद बदमाशों ने एक ज्वेलरी की दुकान पर धावा बोल व्यापारी को तमंचा लगाकर लाखों रुपए की ज्वेलरी लूट ले गए.

कोंच कोतवाली क्षेत्र में दिनदहाड़े पांच हथियारबंद बदमाशों ने एक ज्वेलरी की दुकान पर धावा बोल दिया. बदमाशों ने नवीन ज्वेलर्स नामक दुकान में घुसकर तमंचा दिखाते हुए व्यापारी को धमकाया. दुकान से लाखों रुपए के जेवरात व नकदी लूटकर फरार हो गए.

घटना गुरुवार दोपहर की बताई जा रही है. नवीन ज्वेलर्स के मालिक दुकान पर बैठे थे. तभी अचानक पांच युवक वहां पहुंचे व तमंचा निकालकर व्यापारी को डराया और देखते ही देखते गहनों से भरी ट्रे और गल्ले में रखी नकदी समेट ली.

लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद पांचों बदमाश मौके से फरार हो गए. इस पूरी घटना का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है. जिसकी फुटेज पुलिस ने कब्जे में ले ली है. उसकी मदद से बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही कोंच कोतवाली के प्रभारी विजय कुमार पांडेय पुलिस और जालौन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचकर व्यापारी से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली. पुलिस ने तत्काल क्षेत्र की नाकाबंदी कर चेकिंग अभियान भी शुरू किया. लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है.

पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि लूट की घटना को गंभीरता से लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही घटना का खुलासा कर आरोपियों को पकड़ा जाएगा.

दिनदहाड़े शहर के बीच इस वारदात से व्यापारियों एवं आम लोगों में दहशत का माहौल है वहीं तमाम लोगों ने इस घटना पर आक्रोशित होकर अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है.

—————

/ विशाल कुमार वर्मा

Loving Newspoint? Download the app now