शिमला, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिला शिमला के रामपुर उपमंडल में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि सात महिलाएं घायल हो गईं. हादसा उस समय हुआ जब शुक्रवार शाम एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में जा गिरा.
पुलिस के अनुसार विनोद कुमार मेहता पुत्र रामलाल मेहता, निवासी ननखड़ी अपनी बोलेरो गाड़ी (नंबर HP-06B-5874) में कई महिलाओं को लेकर जा रहा था.
गाड़ी में रामपुर के ननखड़ी निवासी निशा कुमारी, अनिता कुमारी, कमला देवी, नीलम देवी, सुलोचना देवी, सुमित्रा देवी पत्नी जोहर सिंह और सुनीता देवी पत्नी बिट्टू राम सवार थीं. जब वाहन खूनना गांव के पास पहुंचा, तो चालक विनोद कुमार ने गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया. बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे जा गिरी. इस हादसे में सुनीता देवी पत्नी जवाहर सिंह, निवासी ननखड़ी जिला शिमला की मौके पर ही मौत हो गई.
दुर्घटना में अन्य सात महिलाएं घायल हो गईं, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर राहत व बचाव कार्य शुरू किया.
पुलिस ने इस हादसे को लेकर ननखड़ी निवासी करम सिंह की शिकायत पर थाना रामपुर में Indian न्याय संहिता की धारा 281, 106(125)(a) के तहत मामला दर्ज किया है.
डीएसपी रामपुर नरेश शर्मा ने Saturday को बताया कि प्राथमिक जांच में हादसे का कारण वाहन चालक की लापरवाही प्रतीत हो रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like

मोबाइल टावरों से कीमती उपकरण चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचा

पीएम मोदी ने 'लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस' का वर्चुअल उद्घाटन किया, यात्रियों ने साझा किया अनुभव

Uproar Over Burning Of Effigy Of Dhirendra Krishna Shastri : दतिया में धीरेंद्र शास्त्री का पुतला फूंके जाने पर बवाल, भीम आर्मी और हिंदू संगठनों के बीच झड़प, हालात तनावपूर्ण

पत्नी सेˈ बोला पति- चलो घूम आते हैं फिर बाइक से निकल गए दोनों लॉज में बुक कराया कमरा खेला ऐसा खेल मचा बवाल﹒

बिहार सत्य-अहिंसा की भूमि, यहां 'कट्टा' नहीं, विकास की सरकार चाहिए : एनडीए




