देहरादून, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को मसूरी विधानसभा में कार्यकर्ताओं के साथ ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। इस दौरान मंत्री ने कहा कि ‘मन की बात’ सिर्फ सूचना का माध्यम नहीं है, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने और आमजन को सशक्त बनाने का महत्वपूर्ण जरिया है।
मंत्री गणेश जोशी मसूरी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 3 नयागांव में रविवार पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय जनता के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 125वें संस्करण को सुना। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री जोशी ने कहा कि इसके माध्यम से प्रधानमंत्री न केवल नई जानकारियां देते हैं, बल्कि समाजहित में सकारात्मक बदलाव की दिशा में आगे बढ़ने की ऊर्जा भी प्रदान करते हैं। मंत्री ने मन की बात कार्यक्रम को देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने जनता से अपील की कि वे इस कार्यक्रम को नियमित रूप से सुनें और इससे प्रेरणा लेकर समाजहित में कार्य करें। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, ज्योति कोटिया, राजेन्द्र कण्डवाल, कर्नल चौना, महेन्द्र नेगी, बूथ कमेटी सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
Russia-Ukraine War : रूस ने यूक्रेन पर अब 500 से ज्यादा हमलावर ड्रोन और 24 मिसाइलें दागी, कई इमारतें जमींदोज
DSSSB 2025 में विभिन्न गैर-शिक्षण पदों के लिए भर्ती
18 साल बाद नागपुर जेल से छूटा अंडरवर्ल्ड डॉन अरुण गवली
वायनाड में सरकारी मेडिकल कॉलेज को मंजूरी पर प्रियंका ने जताई खुशी, बोलीं- सपना साकार होने जा रहा है
पंजाब बाढ़ : पीड़ित परिवारों की मदद के लिए भाजपा ने हाथ बढ़ाए, तरुण चुघ का आप सरकार पर आरोप