अगली ख़बर
Newszop

सदर अस्पताल में ऑपरेशन के बाद महिला की मौत

Send Push

बोकारो, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . सदर अस्पताल में Monday को एक महिला मरीज की सर्जरी के बाद मृत्यु हो गई. मृतका की पहचान करीना बीबी (पति- तनवीर आलम), अलकुशा, चास के रूप में हुई है. परिजनों ने चिकित्सकीय लापरवाही का आरोप लगाते हुए घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन ने चार सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है. इसमें उपाधीक्षक डॉ एनपी सिंह, सर्जन डॉ अरुण कुमार, महिला चिकित्सक डॉ मीता सिन्हा और चिकित्सक डॉ महेन्द्र रजक शामिल हैं.

समिति को निर्देश दिया गया है कि वे घटना की विस्तृत जांच कर 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट दे. वहीं घटना में प्रारंभिक कार्रवाई के तहत डॉ पूनम कुमारी, महिला चिकित्सक, को सर्जरी से तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है और उनके निलंबन की अनुशंसा सिविल सर्जन को भेजी गई है. जांच पूरी होने तक उन्हें सदर अस्पताल में सेवा नहीं देने का आदेश दिया गया है.

(Udaipur Kiran) / अनिल कुमार

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें