उज्जैन, 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के उज्जैन में शास्त्रीनगर में वाहन निकालने की बात को लेकर हुए विवाद में तीन युवकों ने बाइक सवार युवक पर तलवार से हमला कर घायल कर दिया. घटना बुधवार-गुरूवार दरमियानी रात की है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
नीलगंगा थाना पुलिस ने बताया कि वेदांत (19) पुत्र रवींद्रसिंह चौहान निवासी गली नंबर 1, शास्त्रीनगर दवाई लेने के लिए घर में से बाइक निकाल रहा था. तभी गली नंबर 2 निवासी नीरज, विजेंद्र और दीपेंद्र पुत्र मोहन नामदेव अपनी कार लेकर वहां से निकल रहे थे. वाहन निकालने की बात पर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. आवाज सुनकर वेदांत का चचेरा भाई लवेश पुत्र दयाराम यादव निवासी महालक्ष्मी नगर भी वहां आ गया और बीच-बचाव करने लगा. तभी नीरज, विजेंद्र और दीपेंद्र ने उस पर तलवार और सब्बल से हमला कर दिया. हमले में लवेश गंभीर रूप से घायल हो गया. हमला करने के बाद तीनों आरोपी मौके से भाग निकले. परिजन घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे. सूचना मिलते ही नीलगंगा पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को रात में ही गिरफ्तार कर लिया.
रुपए के विवाद में पीटा
हुकुम पुत्र बनेसिंह देवड़ा निवासी पंचकुआ शंकरपुर के साथ बेटे के दोस्तों ने मारपीट कर घायल कर दिया. परिजनों ने उसे चरक अस्पताल में भर्ती करवाया है. पंवासा थाना पुलिस ने बताया कि दो महीने पहले पत्नी शोभा ने बेटे के दोस्त महेश कोहली से पांच हजार रुपए में मोबाइल लिया था. बुधवार को महेश अपने भाई दुर्गेश को लेकर घर आया और 8 हजार रुपए और मांगने लगा. इस बात पर विवाद हुआ और दोनों ने हुकुम के साथ मारपीट की. पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like

मेरे घर के सामान को सड़क पर फेंका जा रहा... उदित राज का दावा- सरकारी बंगले से जबरन निकाला गया

Bihar Chunav News : बिहार में सोशल इंजीनियरिंग के रथ पर महागठबंधन, 58 परसेंट वोटरों पर ऐसे डाले डोरे

1 नवंबर से बदल जाएगा Banking से जुड़ा ये नियम, खाताधारक को करना होगा ऐसा

मैसूर सैंडल सोप बनने वाली कंपनी ने वित्त वर्ष 25 में की बंपर कमाई, सरकार को दिया 135 करोड़ रुपए का डिविडेंड

PF Advance Withdrawal : EPF अकाउंट से पैसे निकालने का नया तरीका, पैसे सीधे बैंक में आएंगे





