राजगढ़, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . गौमाता ग्रामीण अर्थव्यवस्था की सशक्त आधारशिला है, गौसेवा ही ईश्वर सेवा है. गौमाता की सेवा और पूजा से मन को अद्भुत शांति और दिव्य आनंद की अनुभूति होती है. यह बात मंगलवार को राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार ने ब्यावरा में मां वैष्णोंदेवी गौ चिकित्सा केन्द्र की गौशाला में गौपूजन एवं गोवर्धन पर्व के शुभारंभ अवसर पर कही.
कलेक्टर डाॅ. गिरीशकुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में मंगलवार को जिले की गौशालाओं में गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें राज्यमंत्री, सांसद, विधायक, कलेक्टर, अपर कलेक्टर ने गौशाला पहुंचकर गोवर्धन पूजा की. वहीं वृद्वाश्रम में वृद्वजनों को शाॅल व श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया. मां वैष्णोंदेवी गोसेवा एवं जन विकास समिति ब्यावरा में राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार एवं कलेक्टर डाॅ.गिरीशकुमार मिश्रा द्वारा गोवर्धन पूजा की गई.
इस अवसर पर राज्यमंत्री पंवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत-आत्मनिर्भर गौग्राम के संकल्प को साकार करने की दिशा में यह पावन पहल है. गौ-आधारित अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार लगातार ठोस कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार धर्म,संस्कृति और परंपराओं के संरक्षण एवं सर्वधन के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है. इस मौके पर पंवार ने गौशाला में निष्ठा एवं समर्पण भाव से सेवा कर रहे गौसेवकों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया. इसी तरह खुजनेर स्थित सांवलिया गौशाला में सांसद रोडमल नागर, मानसगीता गोशाला में राजगढ़ विधायक अमरसिंह यादव, नाहली गोशाला में नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा, श्रीकृष्ण गोशाला समिति करनवास में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इच्छित गढ़पाले, मां जालपा गोशाला में सदस्य दिशा एवं जिला अध्यक्ष भाजपा ज्ञानसिंह गुर्जर ने पूजा-अर्चना की. इसके बाद राज्यमंत्री नारायणसिंह पंवार और कलेक्टर डाॅ. गिरीशकुमार मिश्रा द्वारा राजगढ़ वृद्वाश्रम में पहुंचकर 20 वृद्वजनों को शाॅल व श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
असरानी की मौत के बाद डिप्रेशन में हैं अक्षय कुमार, प्रियदर्शन भी सदमे में, बताया सेट पर कैसी थी एक्टर की हालत
काजोल से 2 कदम आगे ही रहती हैं नीसा, 40,280 का लहंगा पहन दिखाया देसी ग्लैमर, काली साड़ी में फीकी पड़ी मां की अदा
Ladki Bahin Yojana: लाडकी बहिन योजना पर महायुति सरकार का बड़ा फैसला, E-KYC प्रक्रिया रोकी, भाऊबीज से पहले बहनों को गुड न्यूज
खास अंदाज में ऋतिक रोशन ने दी अपनी मां पिंकी रोशन को जन्मदिन की बधाई
UPI Payment: UPI से पेमेंट बना रहा है रेकार्ड, धनतेरस से दिवाली के बीच औसत प्रतिदिन ट्रांजेक्शन 73 करोड़ के पार