हरिद्वार, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . त्यौहारी सीजन में हरिद्वार पुलिस की ओर से मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान के दौरान गुरुवार को एक वाहन में 10 क्विंटल नकली मावा बरामद हुआ.
थाना बुग्गावाला पुलिस ने आज चौकी अमानतगढ मे बैरियर लगाकर आने जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग की. चेकिंग के दौरान एक महिन्द्रा कार को चेक किया गया तो वाहन में लगभग 10 कुन्तल नकली मावा प्लास्टिक के कट्टो में भरा पाया गया. जिसकी कीमत लगभग 02 लाख रुपये बताई जा रही है.
थाना बुग्गा वाला प्रभारी निरीक्षक भगवान महर के अनुसार वाहन चालक मोहम्मद आरिफ से पूछताछ की गई तो बताया कि वह इस नकली मावे को मुजफ्फरनगर से देहरादून शहर में बिक्री के लिए लेकर जा रहा था. मौके पर खाद्य विभाग की टीम को बुलाया गया. माल की सैंपलिंग कर शेष माल को मौके पर नष्ट किया गया. वाहन को मौके पर सीज कर चालक मौ.आरिफ पुत्र नईम (24) निवासी सुभाषनगर थाना मंडी जिला मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश को आवश्यक कार्यवाही के लिए खाद्य विभाग की टीम के सुपुर्द किया गया.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
आदिवासी महारैली में हाथ से माइक छीनने पर फफक कर रोने लगी निशा भगत
चुनौती के इस दौर में पुलिस को दक्ष होना जरूरी : मुख्यमंत्री
धूमधाम से मनेगा झारखंड विधानसभा की 25वीं वर्षगांठ : स्पीकर
जबलपुर : डुमना एयरपोर्ट के अंदर घूम रहा तेंदुआ, दहशत में यात्री और कर्मचारी, वन विभाग अलर्ट
उज्जैन जिला साक्षात्कार में प्रदेश में तीसरी बार रहा प्रथम स्थान पर