Next Story
Newszop

पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर सैन्य कार्रवाई की उत्तर प्रदेश के राजनीतिक दलों ने की सराहना

Send Push

लखनऊ, 7 मई . पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर की तहत की गई

कार्रवाई का भाजपा और उसके सहयोगी दलों के अलावा विपक्षी दलों के अध्यक्षों ने भी सराहना की. बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, अपना दल सोनेलाल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल सहित अन्य छोटे बड़े राजनीतिक दलों के अध्यक्षों ने खुशी व्यक्त की है.

बुधवार को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एक्स पर लिखा कि आपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने वाली भारतीय सेना की आपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई गौरवमय व सराहनीय है.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पराक्रमो विजयते लिखकर सेना की सराहना की. इसी क्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी भारतीय सेना के आपरेशन सिंदूर पर खुशी जाहिर करते हुए अपनी बातों को पत्रकारों के सामने रखा.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले ही कहा था, हम घर में घुस के मारेंगे. पहलगाम का न्याय हुआ, भारत माता की जय. सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि हम भारतीय सेना को धन्यवाद करते हैं. सरकार जो कहती है वो करती है. दुनिया के तमाम देशों ने भारत का साथ दिया. पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर हमले हुए हैं और उनको ध्वस्त किया गया है. अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्र सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल ने आपरेशन सिंदूर की फोटो को अपने एक्स एकाउंट पर साझा किया. उत्तर प्रदेश में दूसरे राजनीतिक दलों के अध्यक्षों ने भी पहलगाम हमले के विरोध में सैन्य कार्रवाई को लेकर प्रसन्नता जाहिर की और आपरेशन सिंदूर की फोटो को साझा किया है

—————

/ श.चन्द्र

Loving Newspoint? Download the app now