कोकराझाड़ (Assam), 03 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Assam के कोकराझाड़ जिले के शिलजान रोड पर sunday रात एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ जब एक मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर एक डंपर से हो गई.
मृतकों की पहचान ग्वालपाड़ा जिले के मालाझोरा निवासी परेश राभा (30) और गजापारा निवासी भवेश राभा (24) के रूप में हुई है.
सूत्रों के अनुसार, दोनों युवक कोकराझाड़ के नायकगांव स्थित एक रबर बागान में मजदूर के रूप में काम करते थे. sunday को काम खत्म कर मोटरसाइकिल से घर लौटते समय सामने से आ रहे डंपर ( एएस-19एसी-5779) ने उन्हें टक्कर मार दी.
हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें तत्काल कोकराझाड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
फिलहाल, दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए कोकराझाड़ मेडिकल कॉलेज में रखा गया है. वहीं, पुलिस ने हादसे में शामिल डंपर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
———————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like

रित्विक घटक: विभाजन के दर्द को सिनेमा में जीवित करने वाला

अमित ठाकरे का प्रकाश सुर्वे पर तीखा हमला: मराठी भाषा का अपमान

युगांडा में धर्म परिवर्तन के कारण पिता ने बेटी को जिंदा जलाया

Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी

चूना खाने के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: 15 दिनों में 12 रोगों से छुटकारा




