मीरजापुर, 06 सितम्बर (Udaipur Kiran) । चील्ह थाने में तैनात उपनिरीक्षक (दरोगा) अनिल कुमार ओझा ने शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह लम्बे समय से मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे।
अनिल कुमार ओझा मूल रूप से जनपद प्रतापगढ़ के थाना मकारी ग्राम के निवासी थे। वह 21 अगस्त 2024 से चील्ह थाने में तैनात थे, लेकिन करीब पाँच महीने से लगातार ड्यूटी से गैरहाजिर चल रहे थे। शुक्रवार की रात उन्होंने अपने क्वार्टर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस घटना पर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि यह विभाग के लिए अत्यंत पीड़ादायक क्षण है। उपनिरीक्षक अनिल कुमार ओझा एक कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी थे। उनकी असामयिक मृत्यु से पुलिस परिवार ने एक ईमानदार साथी को खो दिया है। विभाग उनके परिवार के साथ खड़ा है और हर संभव मदद प्रदान की जाएगी। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
रांची में अपराधियों ने दो जमीन कारोबारियों को गोली मारी, एक की मौत, दूसरा गंभीर
आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने विशाखापत्तनम में महिला विश्व कप ट्रॉफी अनावरण की सराहना की
बिहार: गयाजी में उमड़ा आस्था का सैलाब, पितृपक्ष के पहले दिन श्रद्धालुओं ने देवघाट पर किया पिंडदान
मप्र के पीथमपुर में ऑयल फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव, तीन मजदूरों की मौत
डकैतों ने मांगे पांच लाख और कहा तिजोरी खोलो : चिंता देवी