जयपुर, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । एक सप्ताह की सुस्ती के बाद राजस्थान में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। शुक्रवार देर रात से शुरू हुआ बारिश का दौर शनिवार को भी जारी रहा। मौसम विभाग ने जयपुर सहित 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
झालरापाटन (झालावाड़) के सालरिया गांव में शुक्रवार शाम को मकान पर आकाशीय बिजली गिरने से रोड़ी बाई (60) और उनका पोता भोला (19) घायल हो गए। दोनों को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां भोला को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई जबकि रोड़ी बाई को भर्ती करना पड़ा। हादसे में मकान की एक दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई।
जालोर में शुक्रवार देर रात से शनिवार तड़के तीन बजे तक रुक-रुककर तेज बारिश होती रही।
डूंगरपुर के देवल में 60, वेंजा में 27, भरतपुर के कामां में 32, पहाड़ी में 58 और बूंदी के नैनवां में 31 मिमी बरसात हुई।
झालावाड़ के बकानी में 32, अलवर के तिजारा में 12 और उदयपुर के खैरवाड़ा में 12 मिमी बारिश हुई।
बरसात से तापमान में गिरावट तो आई है, लेकिन उमस बढ़ने से लोगों को राहत के साथ परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवाओं और मानसून ट्रफ के सामान्य स्थिति में शिफ्ट होने से बारिश का दौर तेज हुआ है। वर्तमान में मानसून ट्रफ बीकानेर, कोटा, दमोह और बिलासपुर से होकर गुजर रही है। इसके चलते राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड जैसे कोर जोन राज्यों में अच्छी बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने शनिवार को जयपुर, अजमेर, सीकर, झुंझुनूं, टोंक, कोटा, बारां, झालावाड़, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, राजसमंद, पाली, जालोर, जोधपुर और नागौर सहित 24 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। अगले तीन–चार दिन तक पूरे प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
Jharkhand News : कतरास के जेनरल स्टोर में लगी भीषण आग लाखों का सामान जलकर खाक
बिहार में 'वोट अधिकार यात्रा' शुरू करने से पहले राहुल गांधी ने दशरथ मांझी के संघर्ष को बताया प्रेरणा
ट्रंप ने जताई पुतिन और जेलेंस्की के साथ जल्द से जल्द त्रिपक्षीय शिखर सम्मेलन आयोजित करने की इच्छा
बार्सिलोना ने मैलोर्का पर जीत के साथ की 'ला लीगा' की शुरुआत
एनसीआरडीसी सहित 10 राज्यों ने जुलाई में उपभोक्ता मामलों में 100 प्रतिशत से अधिक की निपटान दर की दर्ज