मुरादाबाद, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने बुधवार को बताया कि आज मंडल रेल चिकित्सालय मुरादाबाद में रक्तदान शिविर का आयोजन आईएमए ब्लड बैंक मुरादाबाद के सहयोग से सम्पन्न हुआ. 35 व्यक्तियों ने रक्तदान कर मानव सेवा के इस पावन कार्य में भागीदारी निभाई.
भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को मंडल रेल प्रबंधक संग्रह मौर्य एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. इन्द्रजीत कौर के मार्गदर्शन में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन मंडल रेल चिकित्सालय (सिविल), मुरादाबाद में प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया गया.
सीएमएस डॉ. इन्द्रजीत कौर ने बताया कि रक्त जीवन रक्षक अमूल्य संपत्ति है, जो आपातकालीन परिस्थितियों, शल्य चिकित्सा, दुर्घटनाओं, थैलेसीमिया, एनीमिया एवं कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के उपचार हेतु अति आवश्यक है. रक्तदान से न केवल जीवन की रक्षा की जा सकती है बल्कि यह मानव सेवा की सर्वोच्च भावना का प्रतीक भी है. शिविर में आईएमए ब्लड बैंक, मुरादाबाद की ओर से प्रत्येक दाता को रक्तदान प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया. इस अवसर पर आईएमए मुरादाबाद के अध्यक्ष डॉ सीपी सिंह, सचिव डॉ गिरिजेश केन, डा सुषमा राठी आदि मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
महात्मा गांधी और उनके सबसे बड़े बेटे हरिलाल के बीच क्यों थी इतनी दूरियाँ?
IND vs WI: टीम इंडिया के खिलाफ पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग XI पर डालें नजर
करूर भगदड़: विजय की सुरक्षा बढ़ाने के बहाने तमिलनाडु में एनडीए को मजबूत करने की तैयारी
उत्तराखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 के लिए उत्तर कुंजी जारी
PAK W vs BAN W: बांग्लादेश के सामने पाकिस्तान की मुश्किल चुनौती, कप्तान निगार सुल्तान को जीत की उम्मीद