रायगढ़, 20 अप्रैल . पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन पर जिलेभर में फरार आरोपिताें और वारंटियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में थाना चक्रधरनगर पुलिस को वर्ष 2023 में दर्ज गबन के एक मामले में लंबे समय से फरार चल रहे तीन वारंटियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.
पुलिस ने ग्राम कलमीडीपा जुर्डा के निवासी प्यारेलाल संवरा (पिता श्रीधर संवरा, उम्र 46 वर्ष), सुनील कुमार भोय (पिता झेंकरू भोय, उम्र 29 वर्ष) और श्याम मिंज (पिता धर्म सिंह, उम्र 35 वर्ष) को आज गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपिताें के विरुद्ध स्थायी वारंट न्यायालय से जारी हुआ था, जिनकी तलाश पुलिस लंबे समय से कर रही थी. विशेष अभियान के तहत तीनों को गिरफ्तार कर विधिसम्मत प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश किया गया.
इस वारंटी पकड़ अभियान में एसआई गेंदलाल साहू, प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे, आरक्षक अभय यादव और चंद्र कुमार बंजारे की सक्रिय भूमिका रही. चक्रधरनगर पुलिस की इस कार्रवाई से फरार आरोपिताें के खिलाफ चल रहे सघन अभियान को बल मिला है, यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
—————
/ रघुवीर प्रधान
You may also like
हिल्सा डिप्लोमेसी; अकेले बांग्लादेश का निर्यात 70%
तानाशाही के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन खड़ा हुआ; ट्रम्प सरकार के खिलाफ गुस्से की लहर में अमेरिका में हजारों नागरिक सड़कों पर उतरे
लोन रिकवरी एजेंट से परेशान हैं? जानिए अपने अधिकार और शिकायत करने का तरीका
बांग्लादेश पुलिस का बड़ा फैसला; शेख हसीना के खिलाफ इंटरपोल से 'रेड कॉर्नर नोटिस' के लिए अनुरोध
रूस-यूक्रेन युद्ध में 30 घंटे का युद्धविराम; 500 युद्ध बंदी रिहा