New Delhi, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . केन्द्रीय गृह एवं सहकारितामंत्री अमित शाह आज Bihar प्रवास के दौरान अररिया के फारबिसगंज में ‘सहरसा, पूर्णिया और भागलपुर’ भाजपा मंडल कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे. भाजपा की एक्स पोस्ट के अनुसार, शाह का संबोधन दोपहर दो बजे शुरू होगा.
Bihar भाजपा के एक प्रवक्ता के अनुसार, शाह इस दौरान फारबिसगंज के हवाई फील्ड मैदान में नौ जिलाें के लगफग पांच हजार कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे. वो करीब एक बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे. केंद्रीय गृहमंत्री के दौरे के मद्देनजर हवाई फील्ड मैदान के आपासपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. भाजपा नेताओं ने शुक्रवार को दिनभर तैयारियों का जायजा लिया. कार्यक्रम में नौ जिला के कार्यकर्ता शामिल होंगे. जिसमें क्रमशः अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, भागलपुर, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा, बांका और नवगछिया आदि शामिल हैं. जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
क्या एशिया कप फाइनल के बाद भारतीय टीम बदलेगी अपना स्टैंड?
इराक ने कुर्दिस्तान से फिर शुरू किया तेल निर्यात, करीब ढाई साल बाद हटा निलंबन
उत्तर पूर्वी दिल्ली में पति ने पत्नी और बेटे पर चलाई गोली, हालत गंभीर
नेपाल में सत्ता परिवर्तन के बाद पहली बार सामने आए केपी ओली, गोली चलवाने से विदेश भागने की कोशिश तक, हर आरोप का दिया जवाब
Weekend Ka Vaar Live: अमल को गौहर खान ने कहा दोगला तो तान्या की नेहल ने बताई असलियत, सलमान खान ने भी लगाई लताड़