पानीपत, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) . पानीपत के गांव शाहपुर गन्नौर रोड पर बदमाशों ने एक पिकअप चालक के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया .
बदमाशों ने खुद को बजरंग दल का नेता बताकर चालक की गाड़ी रुकवाई और उससे 7000 नकद और मोबाइल फोन छीन लिया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
चालक Punjab के अबोहर निवासी अनिल कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपनी पिकअप गाड़ी को लेकर अबोहर से पट्टीकल्याणा, पानीपत जा रहा था. Saturday रात करीब 2 बजे जब वह गांव शाहपुर के पास गन्नौर रोड पर पहुंचा तभी पीछे से आई एक कार ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया.
कार से 5-6 युवक उतरे और खुद को बजरंग दल का नेता बताते हुए पिकअप की तलाशी लेने लगे तो अनिल कुमार ने पहले इसका विरोध किया, लेकिन रात का समय और युवकों की संख्या देखकर वह डर गया.
युवकों ने तलाशी के बहाने अनिल कुमार की जेब में रखे सात हजार रुपए नकद निकल लिए साथ ही मोबाइल फोन छीन लिया. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए
पुलिस ने अनिल कुमार के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और लुटेरों की तलाश में टीमों को लगा दिया है.
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like

उर्वशी ढोलकिया ने आवारा कुत्तों के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दी अपनी राय

मलेशिया-थाईलैंड समुद्री सीमा पर नौका पलटी, 1 की मौत, दर्जनों लापता

विदेशी निवेशकों ने फिर मोड़ा भारत से मुंह, इस महीने अब तक निकाल लिए 12,569 करोड़ रुपये

सीएम ऑफिस का लेटर लेकर पहुंची न्यूली वेड सब इंजीनियर; स्मार्ट कमिश्नर ने पकड़ लिया 'डेढ़ लाइन' का कांड

NZ vs WI 4th T20 Prediction: न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी




