फिरोजाबाद, 27 अप्रैल . टूंडला थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पांच हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है. एक हत्यारोपी मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुरानी रंजिश को लेकर हत्यारोपियों ने घटना को अंजाम दिया था.
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि 26 अप्रैल को पूर्व जिला पंचायत सदस्य पप्पू कुशवाह (55) की चाकू से गोदकर व गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में मृतक के पुत्र प्रिन्स कुशवाह ने थाना टूण्डला पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया. इनमें पांच नामजद एवं दो अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध था. हत्यारोपियों की गिरफ्तारी के पुलिस की चार टीमों का गठन किया था.
उन्होंने बताया कि थाना टूंडला प्रभारी अंजीश कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे. तभी सूचना मिली कि वांछित अभियुक्तगण बैम्बू वाटर पार्क के सामने खण्डहर में स्ह.छिपे हुए हैं. सूचना पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर चार अभियुक्त रितिक को एक चाकू, मुकुल को एक तमंचा 315 बोर व एक खोखा कारतूस, सचिन को एक चाकू आलाकत्ल सहित गिरफ्तार कर लिया.
सूचना मिली कि एक अभियुक्त अंकित कहीं भागने कि फिराक में छितरई रोड से मौहम्मदाबाद चकरोड की तरफ आ रहा है. पुलिस ने जब संदिग्ध की घेराबंदी की तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस टीम ने खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ की गयी जबावी फायरिंग में अभियुक्त के पैर गोली लग गयी. अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया . अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है. घायल अभियुक्त की पहचान अभियुक्त अंकित रूप में हुई है.
एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
/ कौशल राठौड़
You may also like
एयरस्ट्राइक, सटीक हमले या नौसैनिक नाकाबंदी...भारत को पहलगाम हमले का जवाब कैसे देना चाहिए? पाकिस्तान पर कैसे करना चाहिए हमला?
ईरान: बंदरगाह विस्फोट में अब तक 28 की मौत, 800 लोग घायल
अक्षरा सिंह को घर में मिली ये 'दोस्त', अभिनेत्री बोलीं- 'बाहर ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ती'
चीन ने तरल हीलियम प्रशीतन प्रौद्योगिकी में महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की
किम जोंग उन की बढ़ेगी टेंशन, दक्षिण कोरिया में एफ-35 लड़ाकू विमानों की स्थायी तैनाती कर सकती है अमेरिकी सेना