सिवनी , 11 मई . राष्ट्रीय परिस्थितियों और देश के वर्तमान परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य सचिव अनुराग जैन ने सभी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. जिसके परिप्रेक्ष्य में जिले में आंतरिक सुरक्षा एवं नागरिक सुरक्षा को लेकर कलेक्टर संस्कृति जैन एवं पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मेहता ने सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है.
बैठक में बताया गया कि देश के वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए भविष्य में आपातकालीन स्थिति में आंतरिक एवं नागरिक सुरक्षा के सभी इंतजाम करना है. इसके लिए सभी अधिकारी तैयारियों के साथ अलर्ट मोड पर रहे. सभी विभाग आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें, क्योंकि इन परिस्थितियों में इसकी अहम भूमिका है. सभी अधिकारियों को सिविल डिफेंस प्लान तैयार करने के निर्देश दिये गये. आपात स्थिति के लिए नगरीय क्षेत्रों में वार्ड स्तर पर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम स्तर पर वालिंटियर्स की नियुक्ति कर उन्हें आवश्यक प्रशिक्षण देने के निर्देश दिये गये. सिविल डिफेंस वालिंटियर्स के लिए सेवानिवृत्त फौजी, सीएपीएफ के जवान, पुलिस कर्मचारी, होमगार्ड, एनसीसी के छात्र, सेवानिवृत्त कर्मचारी, अग्निवीर, सुरक्षा ऐजेंसी के सदस्य, वन समिति के सदस्य, विशेष पुलिस अधिकारी, जनप्रतिनिधि का चयन किया जा सकता है. सिविल डिफेंस वालिंटियर्स 18 वर्ष से अधिक की आयु का होना चाहिए.
इस दौरान डिस्ट्रिक कमाण्डेंट होमगार्ड एवं पुलिस अधिकारियों को कार्यालय में उपलब्ध संसाधन की समीक्षा कर खराब संसाधनों को दुरूस्त करवाने के निर्देश दिये गये. साथ ही आपदा मित्र एवं आपदा में बचाव कार्य करने वाले दलों के सदस्यों को सक्रिय करने के निर्देश भी दिये. इसी तरह अस्पतालों में आपात कालीन स्थिति के अंतर्गत विशेष रूप से व्यवस्था करने कहा गया, जिसमें अस्पतालों में आपातकालीन दवाईयों की समुचित व्यवस्था रखने, बर्न यूनिट में आवश्यक दवाईया एवं उपकरण उपलब्ध रखने, ब्लड बैंक की पर्याप्त व्यवस्था रखने एवं एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध रखने के निर्देश दिये गये. इसके लिए निजी अस्पतालों से भी समन्वय बनाकर रखने कहा गया. अस्पतालों में 24 घंटे उपचार की सुविधा उपलब्ध रखने के निर्देश दिये गये. साथ ही आपात स्थिति के लिए मॉक ड्रिल के निर्देश दिए गए हैं.
बैठक में निर्देशित किया गया की सुकतरा हवाई पट्टी, भीमगढ़ डेम, पॉवर ग्रिड पर कोई भी अवांछित व्यक्ति प्रवेश न कर सके इसका ध्यान रखा जाये. फायर फायटर वाहनों की स्थिति की समीक्षा करें और और उन्हें दुरूस्त रखें. जिससे किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए उनका त्वरित उपयोग किया जा सके. जिले में कहीं पर भी अत्यावश्यक वस्तुओं की जमाखोरी न हो इसके लिए कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिये गये. खाद्यान्न प्राप्त करने वाले हितग्राहियों को समय पर राशन प्रदान करने एवं महत्वपूर्ण एवं आवश्यक सेवाओ जैसेः- तेल, पेट्रोल, एलपीजी, दूध, खाद, बीज का न्यूनतम स्टाक रिजर्व करके रखने कहा गया.
बैठक में निर्देशित किया गया कि सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से कोई भी फेक न्यूज या गलत खबर प्रसारित न करें इसका विशेष ध्यान रखा जाये. सोशल मीडिया पर भ्रामक, तथ्यहीन फेक न्यूज एवं अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने कहा गया. फेक न्यूज एवं अफवाहों का तत्काल खंडन कर वस्तुस्थिति से आम जन को अवगत कराया जाये. जिले में सांप्रदायिक सौहार्द्र को बनाये रखने एवं अनावश्यक तनाव की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए सभी अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाने एवं कम्यूनिकेशन प्लान तैयार करने के निर्देश दिये गये. बिना अनुमति के जुलूस, रैली आदि नहीं निकाली जायेगी और हथियारों को प्रदर्शन नहीं किया जायेगा. इसी तरह सभी संवेदनशील क्षेत्रो को सीसीटीवी के सर्विलांस में लेने के निर्देश दिये गए हैं.
/ रवि सनोदिया
You may also like
क्या नोएडा में एक्सपायर वाहनों को नहीं मिलेगा पेट्रोल और डीजल? NCR के इन 19 जिलों के लिए आया आदेश
सोना खरीदने का बंपर मौका, 10 महीनों में सबसे बड़ी गिरावट, अब कितने हो गए दाम?
Accident Video: तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को मारी जोरदार टक्कर, सवारियां उछल कर गिरी 100 मीटर दूर, दर्दनाक वीडियो
पंजाब : युद्धविराम के बाद बरनाला के बाजारों में लौटी रौनक, लोगों के चेहरे पर राहत
बिहार : मोतिहारी के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम