कोरबा, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत में महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर सभापति को नूतन सिंह ठाकुर, आयुक्त आशुतोष पांडेय सहित निगम के पार्षद गण व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर निगम कोरबा के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत में स्वतंत्रता दिवस समारोह का गरिमापूर्ण आयोजन किया गया, समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने ध्वजारोहण किया।इस मौके पर उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की अपनी हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में उपस्थित सभापति नूतन सिंह ठाकुर एवं आयुक्त आशुतोष पांडेय ने भी समारोह को संबोधित किया तथा स्वतंत्रता दिवस की अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन कार्यपालन अभियंता अखिलेश शुक्ला ने किया।
इस अवसर पर एम आई सी सदस्य श्रीमती ममता यादव, पार्षद अशोक चावलानी, पंकज देवांगन, धनश्री साहू, सीमा कंवर, चेतन सिंह मैत्री, अपर आयुक्त विनय मिश्रा, अधीक्षण अभियंता सुरेश बरुआ, उपायुक्त बी पी त्रिवेदी व पवन वर्मा, लेखाधिकारी भवकान्त नायक, जोन कमिश्नर अखिलेश शुक्ला, भूषण उरांव, विनोद शांडिल्य, एन के नाथ, प्रकाश चन्द्रा, तपन तिवारी, राकेश मसीह, सुनील तांडे, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय तिवारी, संपदा अधिकारी अनिरुद्ध सिंह, जनसंपर्क अधिकारी रावेन्द्र सिंह, निगम सचिव रामेश्वर कंवर, उद्यान अधीक्षक आनंद राठौर, सहायक अभियंता पीयूष राजपूत, आकाश अग्रवाल, विपिन मिश्रा, विनोद नेताम, कार्यलय अधीक्षक अरविन्द बानखेड़े, अरुण मिश्रा, हेमंत गवेल, प्रदीप सिकदर, उत्तम साहू, आनंद दुबे, हिमांशु राठौर, बनबारी शर्मा, निगम के सेवानिवृत्त अधिकारी डॉ शिरीन लाखे, गिरीश साहू, एन पी देवांगन, डी एस बैस, कमल देवांगन, जी एस चंदेल, बी एल राठौर, भूपेंद्र सिंह सहित निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
उत्कृष्ट कार्य हेतु कर्मचारियों का किया गया सम्मान —
महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, सभापति नूतन सिंह ठाकुर व आयुक्त आशुतोष पांडेय ने उत्कृष्ट कार्यो हेतु निगम के कर्मचारियों को सम्मानित किया व उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। जिन कर्मचारियों को सम्मानित किया गया , उनमें उप अभियंता विनोद गोंड व रितेश सिंह, राजस्व उप निरीक्षक उत्तम राठौर, स्वच्छता निरीक्षक सतानंद द्विवेदी, अरविन्द पांडेय, बसंत सिदार, दिलीप पटेल, खम्हन दास मानिकपुरी, संतोष पटेल, मान सिंह नेताम, गंगाराम साहू, टी बाल चैन्नया, रमेश, रामभरोस राठौर, इम्तियाज अली आदि शामिल हैं।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
मजेदार जोक्स: बताओ, सबसे तेज़ जानवर कौन सा है?
Health Tips- प्रेग्नेंसी के दौरान संबंध बनाना सुरक्षित हैं या नहीं, आइए जानते हैं विशेषज्ञ क्या कहते हैं
Mouth Health Care Tips- अगर आप चार दिन तक ब्रश नहीं करें, तो क्या होगा
चिन्नास्वामी भगदड़ के बाद, वेंकटेश प्रसाद लड़ेंगे कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) चुनाव
Semiconductor Chip- सेमीकंडक्टर चिप क्या होती हैं, प्रधानमंत्री ने क्यों किया लाल किलें पर इसका जिक्र