नई दिल्ली, 2 मई . नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने शुक्रवार को अफ्रीका एवेन्यू क्षेत्र में जलभराव का निरीक्षण किया.
इस दौरान कुलजीत चहल ने कहा कि अफ्रीका एवेन्यू में जलभराव की समस्या रहती थी. एनडीएमसी की पूरी टीम यहां काम कर रही है. हमारे पास चार पंप हैं. जब बारिश शुरू हुई तो सभी पंप समय पर चालू हो गए. हमारा लक्ष्य विकसित दिल्ली और विकसित भारत का विकसित एनडीएमसी है.
उन्होंने बताया कि कुछ स्थानों पर जलजमाव है. सभी पंप चल रहे हैं. जिसे की सारा पानी बाहर निकाला जा सकें. समय पर सीवरों की सफाई की जा रही हैं. हमारा संकल्प है कि किसी भी नागरिक को कोई असुविधा न हो. यहां पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार तड़के सुबह भारी आंधी तूफान और बारिश देखने को मिली. इसके चलते लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा हैं.
—————
/ माधवी त्रिपाठी
You may also like
जाति जनगणना सामाजिक न्याय का आधार, विपक्ष का दबाव का दावा झूठा : नित्यानंद राय
जब भरी सभा में औरंगजेब को वेश्या ने दुत्कारा.. हिंदू तवायफ की एक दहाड़ से कांप गया था मुग़ल बादशाह 〥
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 18 महीने का डीए एरियर, जानिए कब मिलेगा पैसा
सलूंबर में अवैध बांग्लादेशी नागरिक मिले, 27 हिरासत में
कृषि व्यापार को विकसित करने में चेंबर करेगा सहयोग : गटटानी