रायपुर, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार सुबह से कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आज सुबह कृषि से संबंधित कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी गई है। रायपुर में 8 से 10 अलग-अलग स्थानों पर यह छापेमारी चल रही है। ईडी की इस कार्रवाई में सशस्त्र बल के साथ 8 से 10 अधिकारी हैं।
सूत्रों के अनुसार, रायपुर के शंकर नगर में कारोबारी विनय गर्ग के आवास, महावीर नगर एवं अमलीडीह-विस्टा कॉलोनी में ईडी की टीम कार्रवाई कर रही है। भिलाई में अन्न भूमि लिमिटेड के डायरेक्टर शिव कुमार मोदी के यहां ईडी के अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार विक्रेताओं, ठेकेदारों और कथित बिचौलियों के कम से कम 18 परिसरों पर धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत कार्रवाई की जा रही है। आरोप है कि छत्तीसगढ़ के बीज निगम के माध्यम से डीएमएफ निधि की राशि का दुरुपयोग किया गया है।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा
You may also like
मानव अवशेष ले जाता देखा गया आवारा कुत्ता, एनएचआरसी ने मुख्य सचिव से मांगा जवाब
पिंक टॉप में राशि खन्ना का स्टाइलिश लुक, मिरर सेल्फी में दिखा खूबसूरत अंदाज
मिस्र में डॉक हुआ आईएनएस त्रिकंड, 'ब्राइट स्टार 2025' सैन्य अभ्यास में होगा शामिल
असम में 'लखपति दीदी' की शुरुआत, समूह की महिलाओं ने जताया सीएम का आभार
शराब` पीना नही छोड़ पा रहे है तो कर लें ये 5 काम बच जाएगी आपकी जान