देहरादून, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttarakhand राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष में 3 और 4 नवंबर को देहरादून में विधानसभा का विशेष सत्र आयोजित किया जाएगा. विधानसभा सचिवालय ने राज्यपाल की अनुमति के बाद इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. यह विशेष सत्र Uttarakhand राज्य 9 नवंबर को अपने स्थापना के 25 साल पूरे करने जा रहा है.
Uttarakhand राज्य की पंचम विधान सभा का ‘विशेष सत्र’ 3 नवम्बर एवं 4 नवम्बर को 11 बजे पूर्वाह्न से विधानसभा भवन, देहरादून में आहूत किया जाएगा. विशेष सत्र की तैयारी में विधानसभा सचिवालय जुटा हुआ है.
धामी सरकार 25 साल राज्य स्थापना के पूरे होने पर रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाएगी. इसी उपलक्ष्य में नवंबर में ही विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र आहूत होगा. दो दिन के सत्र में राज्य के अब तक की उपलिब्धयों, भविष्य की संभावनाओं पर चर्चा होगी.
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
You may also like
शर्म आनी चाहिए... गंभीर-अगरकर को सच में हटाना चाहते हैं नवजोत सिंह सिद्धू? सोशल मीडिया पर बताई सच्चाई
स्टारलिंक लिंक ने 10,000 उपग्रहों को किया लॉन्च, एलन मस्क ने की सराहना
बिना डाई के काले हो जाएंगे सफेद बाल बस किचन` में रखी इन 3 चीजों का करें इस्तेमाल
युवक के बैंक खाते में आ गए अरबों रुपये, जीरो` गिनते-गिनते आ गया चक्कर
सिद्धारमैया सरकार वामपंथी और तुगलकी शासन है : विपक्ष के नेता आर. अशोक