मुरादाबाद, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद महानगर के थाना मझोला क्षेत्र निवासी महिला ने थाना पुलिस को दी तहरीर में पंजाब के मोहाली निवासी युवक पर अपनी नाबालिग बेटी को तीन दिन पहले बहला फुसला कर अगवा कर ले जाने का आरोप लगाया। मामले में थाना पुलिस ने आरोपित युवक और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ मंगलवार को केस दर्ज किया है।
थाना मझोला के कांशीराम नगर चौकी क्षेत्र निवासी महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कक्षा नौ पढ़ने वाली उसकी 14 वर्षीय नाबालिग बेटी को झांसे में लेकर पंजाब के मोहाली जिले के सेहूराम सास नगर निवासी संजय कुमार नाम के युवक ने इंस्टग्राम पर उससे दोस्ती कर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया था। बीती 6 सितंबर को दोपहर करीब एक बजे घर से लापता हो गई। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपित संजय कुमार अपने दो साथियों की मदद से उसकी बेटी को बहला फुसला कर अगवा कर ले गया है।
थाना मझोला एसएचओ रविंद्र कुमार ने बताया कि शिकायतकर्ता महिला की तहरीर के आधार पर आरोपित संजय कुमार और उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ आज केस दर्ज किया है। किशोरी की सकुशल बरामदगी के लिए प्रयास किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
Jokes: एक आदमी अपनी बीवी को ससुराल लेने जाता है, जाते हुए उसकी सास उसको 100 रुपये देती है, पढ़ें आगे..
Rajasthan: सीपी राधाकृष्णन के शपथ ग्रहण में नजर आए जगदीन धनखड़, इस्तीफ के बाद पहली बार आए....
राजस्थान स्कूल में छात्रा से करवाई गई खतरनाक हरकत! ऊंचाई पर कुल्हाड़ी से कटवाया गया पेड़, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप
भारत निर्वाचन आयोग की कार्यशाला में गलत सूचनाओं से निपटने पर जोर
जीएसटी सुधारों के तहत वाहनों की कीमतों में 13 प्रतिशत तक की आएगी कमी : इंडस्ट्री लीडर्स