नई दिल्ली, 18 मई . उत्तरी-पश्चिमी जिले के महेन्द्रा पार्क थाना पुलिस व एनएस मंडी पुलिस चौकी ने वाहन चोरी और मोबाइल फोन चोरी में लिप्त दो आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने गश्त के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा और उनके कब्जे से दो चोरी की स्कूटी व दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं.
उत्तरी-पश्चिमी जिले के डीसीपी भीष्म सिंह ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपितों की पहचान राहुल और जाहिद अली उर्फ अली के रूप में हुई है. दोनों जहांगीरपुरी के रहने वाले है. डीसीपी के अनुसार दोनों शातिर और सक्रिय अपराधी हैं और पहले 28 और 4 मामलों में शामिल रह चुके हैं. राहुल थाना महेन्द्रा पार्क का घोषित बदमाश है.
डीसीपी के मुताबिक शनिवार रात हेड कांस्टेबल सुनील, हेड कांस्टेबल दयाराम और कांस्टेबल दशरथ इलाके में गश्त कर रहे थे. इस दौरान दो युवक एक स्कूटी पर संदिग्ध हालत में घूमते नजर आए. जब पुलिस ने उन्हें रोका और स्कूटी के दस्तावेज दिखाने को कहा तो वे कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए. जांच में स्कूटी थाना आदर्श नगर क्षेत्र से चोरी की पाई गई.
उनकी तलाशी में दो मोबाइल फोन बरामद हुए, जो थाना महेन्द्रा पार्क क्षेत्र से चोरी किए गए थे. पूछताछ में आरोपियों की निशानदेही पर एक और चोरी की स्कूटी बरामद की गई. फिलहाल पुलिस दाेनाें आरोपितों से पूछताछ कर रही है.
—————
/ कुमार अश्वनी
You may also like
लश्कर का खूंखार आतंकी अबू सैउल्लाह पाकिस्तान में ढेर, भारत में इन हमलों का था मास्टरमाइंड
IPS विकास वैभव की प्रेरणा से नवादा में स्टार्टअप एंड बिजनेस समिट 2025 का सफल आयोजन, बिहार के निर्माण का संकल्प
Wordle Puzzle Solution and Hints for May 18, 2025
Korba News: पति मार्केट से सब्जी लेकर आया, पत्नी ने थैले में ऐसी चीज देखी की जोर-जोर से चीखने लगी, जिसने भी देखा हो गया शॉक्ड
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की प्रेम कहानी का दिलचस्प सफर