जोधपुर, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मथानिया में ट्रांसपोर्ट नगर से मूंगफली से भरा एक ट्रक खुर्दबुर्द कर चालक फरार हो गया। ट्रक में 367 कट्टा मूंगफली भराई गई जोकि महाराष्ट्र जानी थी, मगर वह नहीं पहुंची। अब व्यापारी की तरफ से ट्रक चालक-मालिक को नामजद कर केस दर्ज करवाया गया है।
मथानिया थाने के एएसआई मीठालाल ने बताया कि बड़ावास निवासी धनराज पुत्र बाबूलाल जोशी ने 4 सितंबर को ट्रांसपोर्ट नगर मथानिया से एक मूंगफली कट्टों से भरा ट्रक महाराष्ट्र के लिए भिजवाया था। ट्रक का मालिक-चालक कुशलावा फलोदी निवासी बिलाल सिंधी लेकर गया था। मगर वह ट्रक लेकर महाराष्ट्र तक नहीं पहुंचा। सामने वाली पार्टी ने भी ट्रक के नहीं पहुंचने की जानकारी दी। बाद में बिलाल को कॉल करने का प्रयास किया तो फोन भी बंद आया। उससे संपर्क नहीं हो पाया। धनराज जोशी के अनुसार ट्रक में 367 कट्टा मूंगफली थी जिसकी अनुूमानित कीमत 10-12 लाख रूपए है। एएसआई मीठालाल ने बताया कि धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है। ट्रक चालक का पता लगाया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
Abhishek Sharma ने की रोहित शर्मा के खास रिकॉर्ड की बराबरी, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय क्रिकेटर बने
मजेदार जोक्स: मैं बहुत बदल गई हूँ ना?
कब्ज, पेट फूलना और अपच से छुटकारा चाहिए? आज से ही अपनाएं अंजीर की पत्तियां
नव्या नायर को मेलबर्न एयरपोर्ट पर गजरा ले जाने पर भारी जुर्माना
Rajasthan Tragedy: पोकरण में झगड़े के दौरान हुई मारपीट में 19 साल के युवक की मौत, इलाके में दहशत का माहौल