कोलकाता, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रिन्सेप घाट रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम हुई युवक की हत्या की गुत्थी चितपुर जीआरपी ने सुलझा ली है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया है कि पैसों और मोबाइल चोरी के शक की वजह से हत्या हुई थी।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम करीब 5:50 बजे प्लेटफॉर्म नंबर दो पर 25–27 वर्ष आयु के एक अज्ञात युवक का शव रक्तरंजित हालत में मिला था। उसके गले पर लगभग दो इंच लंबा गहरा कट का घाव था। चितपुर जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल भेजा। मृतक की पहचान हावड़ा निवासी अरविंद मंडल के रूप में हुई थी।
मंगलवार को त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुर्राबाजार स्टेशन से चार आरोपितों को गिरफ्तार किया। इनमें मोहम्मद अरमान (मुख्य आरोपित), बाकिबुल मंडल उर्फ छोटू, राहुल मंडल उर्फ मिलन और राजा मिश्रा शामिल हैं। पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी की जानकारी आधिकारिक तौर पर बुधवार को दी है।
जांच में खुलासा हुआ कि हत्या से एक दिन पहले अरमान और उसके साथी स्टेशन परिसर में अरविंद मंडल के साथ शराब पी रहे थे। उसी दौरान अरमान का मोबाइल और पैसा गायब हो गया। शक अरविंद पर गया। अगले दिन अरमान और उसके साथियों ने अरविंद को सबक सिखाने का निर्णय लिया। शाम को जब अरविंद प्लेटफॉर्म पर सो रहा था, तभी अरमान ने चाकू से उसका गला काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह हत्या निजी रंजिश और चोरी के शक के कारण हुई। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और चितपुर जीआरपी की टीम आगे की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
(अपडेट) तीन मंजिला मकान की दीवार गिरी, तीन की माैत
जेल अधीक्षक संतकबीर नगर कारागार सफाई हलफनामे के साथ तलब
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की एमडी को अवमानना नोटिस
उच्च न्यायालय ने अब्बास अंसारी के भड़काऊ भाषण मामले में मिली दोषसिद्धि आदेश को स्थगित किया
भारत-चीन के बीच हुए समझौते से परेशान हुआ नेपाल, डिप्लोमैटिक नोट भेजने की तैयारी