अमेठी, 3 मई . जिले के रामगंज थाना क्षेत्र के मवैया गांव में निवास करने वाले वर्मा परिवार की 22 वर्षीय बेटी को गांव के ही कुछ मुस्लिम युवकाें पर भगा कर ले जाने का मामला प्रकाश में आया है. पीड़ित परिजनों की तहरीर पर थाना पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 87 के तहत गांव के ही 4 मुस्लिम युवकों के खिलाफ नामजद मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पुलिस आरोपिताें की तलाश में जुटी हुई है.
इस मामले में शनिवार की सुबह 11 बजे के करीब पीड़ित परिवार के साथ ग्रामीणों ने रामगंज थाने का घेराव किया. पीड़ित पिता ने बताया कि गांव के ही मोहम्मद शहजाद, अरमान, सलमान और इमरान पुत्र मोहम्मद नजीर ने मिलकर मेरी बेटी को अगवा कर लिया है. वह पहले भी उससे मिलते थे, इस बात की सूचना हम लोगों को मिली है. मुस्लिम युवकों द्वारा बेटी का जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराते हुए उससे शादी करने का इरादा है. यही नहीं मुझे तो इस बात की भी जानकारी मिली है कि आराेपिताें ने बेटी का पासपोर्ट भी बनवा लिया है. पीड़ित परिजनाें ने बेटी की बरामदगी और आराेपिताें
से परिवार में बहन बेटियों के साथ अनहाेनी की घटना किए जाने की आशंका जताई गई है.
इस मामले में पुलिस उपाधीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि यह घटना 24 अप्रैल की बताई जा रही है. लड़की अपने घर से बाजार सामान लेने गई थी, तब से वह वापस नहीं लाैटी है. फिलहाल परिजनों की तहरीर पर रामगंज थाने में सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपिताें की धर पकड़ और लड़की की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं. शीघ्र ही लड़की को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा.
—————
/ लोकेश त्रिपाठी
You may also like
दो बेटियों की हत्या के मामले में दोषी मां को आजीवन कारावास की सजा
जयपुर में कैलिफोर्निया फैशन वीक में सजी सांस्कृतिक और फैशन की अनूठी झलक
बलरामपुर : अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 32 मकानों को किया गया ध्वस्त
बीएलओ, वालेंटियर और बूथ अवेयरनेस ग्रुप के 312 सदस्य की टीम जाएगी नई दिल्ली : सीईओ
जबलपुर : आरोप यह कि जिसने फर्जीवाड़ा पकड़ा, उसी पर लगा दिया आरोप, नामांतरण विवाद में तहसीलदार के समर्थन में उतरे अधिकारी