अगली ख़बर
Newszop

ट्रक ने आंध्र प्रदेश के दर्शनार्थियों से भरी ट्रैवलर काे मारी टक्कर , दर्जन भर घायल

Send Push

image

image

image

Andhra Pradesh के 11 श्रद्धालु आए हैं Uttar Pradesh

घायलाें का जिला अस्पताल में चल रहा उपचार

जौनपुर , 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीहीपुर के पास एक Road Accident में Andhra Pradesh के 11 श्रद्धालु घायल हो गए. श्रद्धालुओं को ले जा रहे फोर्स ट्रैवलर वाहन को पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि सफेद रंग का फोर्स ट्रैवलर वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुँची. घायलों को तुरंत नजदीकी चिकित्सा केंद्र भेजा गया. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात बहाल किया. घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सिंह, Superintendent of Police डॉ कौस्तुभ, अपर Superintendent of Police शहर आयुश श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने मौके पर पहुंच कर घायलों का हाल जाना.

सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह ने बताया कि गुरुवार सुबह वाराणसी सुल्तानपुर में यह घटना हुई है यह सभी Andhra Pradesh के निवासी हैं यह वाराणसी से अयोध्या दर्शन करने जा रहे थे. इसमें 11 लोग घायल हैं जिन्हें एडमिट कराया गया है दो लोगों को वाराणसी रेफर किया गया है शेष का इलाज चल रहा है.

अपर Superintendent of Police शहर आयुश श्रीवास्तव ने बताया कि घायलों में ट्रैवलर चालक मीरजापुर जिले के अदलहाट थाना के मूसेपुर गांव निवासी निरंजन यादव, दर्शनार्थी भोगीलक्ष्मी, वी.कल्पते, डी वाधावंश रानी, एन. जयलक्ष्मी, जय किशोर, साक्षी निरंजन, डी. हेमलता, ऊषा रानी, राम लिंगेश्वर व पी. सत्यवती हैं. उन्हाेंने बताया कि चालक ट्रक लेकर फरार हाे गया है और उसकी तलाश की जा रही है.

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें