लोहरदगा, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहरी क्षेत्र के न्यू रोड स्थित वी मार्ट मॉल के समीप बॉक्साइट लदे ट्रक की चपेट में आने से एक स्कूटी सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना में ट्रक ने युवक को कई फीट तक घसीटा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. लोगों ने बताया कि मृतक प्रकाश उरांव रांची के हरमू का निवासी था जो अपनी स्कुटी से जा रहा था और सामने से तेज गति से आती बाॅक्साइट ट्रक ने उसे कुचल दिया.
जानकारी के अनुसार, स्कूटी सवार युवक अपने स्कूटी ( जेएच08जे 1786) से शहर की ओर जा रहा था, तभी तेज रफ्तार बॉक्साइट लदे ट्रक ( जेएच08ए3464 )ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि शहरी क्षेत्र में तेज गति से बॉक्साइट लदे ट्रकों का आवागमन होता है, इससे लगातार Road Accident एं होती हैं. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. पुलिस दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी और ट्रक को जब्त्त कर सदर थाना ले गई.
—————
(Udaipur Kiran) / गोपी कृष्ण कुँवर
You may also like
कल 19 अक्टूबर को इंद्र योग का उत्तम संयोग, हनुमानजी की कृपा से शुभ लाभ पाएंगे वृषभ, कर्क, मकर समेत 5 राशियों के जातक, पाएंगे धन और उपहार
रिलीज हुआ 'तेरे इश्क में' का टाइटल सॉन्ग, चला अरिजीत सिंह की आवाज का जादू
पत्नी अपना खर्च उठाने लायक है तो गुजारा भत्ता क्यों दिया जाए... दिल्ली हाई कोर्ट ने ऐसा क्यों कहा?
ना चीन ना भारत, ऐपल ने इस देश को चुना अपना नया गैजेट बनाने के लिए
गोरखा मुद्दों पर बातचीत के लिए मध्यस्थ की नियुक्ति से ममता नाराज, पीएम को लिखा पत्र