ब्यावर, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । ब्यावर-जोधपुर हाईवे पर गोल चौराहे के पास रविवार सवेरे एक प्राइवेट बस तेज रफ्तार में मोड़ लेते समय पलट गई। हादसे में बस का टायर भी फट गया। बस हरिद्वार से लौट रही थी। हादसे में 30 से अधिक यात्री घायल हुए, जिनमें से 18 को ब्यावर के अमृत कौर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक महिला और एक बच्चे का हाथ कट जाने की खबर है।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हाईवे से गुजर रहे लोगों ने अपनी गाड़ियां रोककर यात्रियों को बस से बाहर निकाला और निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया। बाद में एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंची। सूचना मिलने पर साकेत नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए।
प्रत्यक्षदर्शी शुभम जोशी के अनुसार हाईवे पर मोड़ते समय बस की गति काफी तेज थी और अचानक पलट गई। यात्रियों ने ड्राइवर को कई बार स्पीड कम करने के लिए कहा था, लेकिन उसने अनसुना कर दिया।
सिटी थानाधिकारी विजय सिंह ने बताया कि घायलों में दुर्गाराम (13) बड़ली जोधपुर और पुष्पा कंवर (47) सोजत का हाथ कट गया। अन्य घायलों में बालेसर निवासी पूनाराम, बड़ली निवासी रीतू, धापू देवी, सोजत निवासी चंदनी बाई चौपड़ा, पाली निवासी मांगीदेवी, भंवर देवासी, अनन्दाराम, बालोतरा निवासी मोडाराम, डोरयावास निवासी चन्द्राराम, देवलियाकला निवासी पायल, प्रदीप, प्रहलाद और पीपाड़सिटी निवासी राहुल शामिल हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
गरुड़ पुराण के तहत 36 नरक! हर एकˈ पाप का होता है हिसाब पराई स्त्री से संबंध बनाने वालों को…
Video: रोटी देने वाले दोस्त के पीछे 5ˈ KM तक दौड़ता रहा कुत्ता पूरी कहानी भावुक कर देगी
आज का मेष राशिफल, 12 अगस्त 2025 : कार्यभार आज बढा रहेगा लेकिन लाभ भी आपको मिलेगा
दवाएं छोड़ दीजिए लिवर को फिर से ताकतवरˈ बनाने का देसी नुस्खा छिपा है जामुन में जानिए कैसे
ऐसा कोई सगा नहीं जिसको हमने ठगा नहीं.ˈ ये लाइन ब्रांड की टैगलाइन है! जानिए कानपुर के उस लड्डू वाले की कहानी जिसने ठगते-ठगते जीत लिए दिल