अलवर, 26 अप्रैल . केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव ने शनिवार मिनी सचिवालय के कलक्ट्रेट सभागार में अलवर शहर के सुव्यवस्थित विकास एवं शहर को स्वच्छ शहरों में अग्रणी बनाने के संदर्भ में समीक्षा बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. इस दौरान पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा मौजूद रहे.
केंद्रीय मंत्री यादव ने बैठक में कहा कि देश के स्वच्छ शहरों की तर्ज पर अलवर शहर का भी स्वच्छता में एक मॉडल बने, इसके लिए समन्वित प्रयास किए जाएं. उन्होंने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था की समीक्षा कर निर्देश दिये कि शहर की परिसीमा के नगर निगम, यूआईटी, रीको व ग्रामीण क्षेत्रों की सफाई का एकीकृत मॉडल विकसित करने के लिए कार्य योजना बनाएं. उन्होंने निर्देश दिये कि नगर निगम साफ-सफाई व्यवस्था की 300 दिवसीय विस्तृत कार्य योजना बनाए, जिसमें सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट, सिवरेज वाटर ट्रीटमेंट व इसके उपयोग तथा लीगेसी बेस वेस्ट का निस्तारण, कचरा संग्रहण व उसके ट्रांसपोर्टेशन के घटकों को शामिल करें तथा इसमें जन जागरूकता को भी शामिल करें.
उन्होंने सफाई व्यवस्था में संलग्न कार्मिकों को स्कील ट्रेनिंग देने के साथ डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण कार्य पर विशेष फोकस किया. यादव ने अलवर शहर में स्वच्छता को संस्कार में लाने व स्वच्छता संस्कृति को विकसित करने के लिए व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने शोधित जल के औद्योगिक उपयोग के लिए औद्योगिक इकाइयों से समन्वय कर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये. उन्होंने अग्यारा स्थित नगर निगम के म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट प्लांट के अपग्रेडेशन के प्रस्ताव तैयार करने तथा इसको पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू करने की कार्य योजना बनाने के साथ इस प्लांट का थर्ड पार्टी के द्वारा निरीक्षण कराने के निर्देश दिये.
उन्होंने शहर के विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार की बजट घोषणाओं एवं विभिन्न योजनाओं के माध्यम से स्वीकृत विकास कार्यों का एक एकीकृत फ्लो चार्ट बनाने के निर्देश दिये, जिसमें विकास कार्य का विवरण, कार्य की वर्तमान स्थिति, कार्य पूर्ण होने की स्थिति आदि की बिन्दुवार जानकारी रहे. इस फ्लो चार्ट की पाक्षिक तौर पर मॉनिटरिंग की जावे. इनसे संबंधित केंद्र व राज्य सरकार स्तर के विषयों से अवगत कराया जावे ताकि उनको समयबद्ध रूप से निस्तारित कराकर विकास कार्यों को गति प्रदान की जा सके.
जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने केंद्रीय मंत्री यादव को विश्वास दिलाया कि बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों की पालना संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर समयबद्ध रूप से कराई जाएगी. बैठक में पुलिस अधीक्षक संजीव नैन, एडीएम प्रथम मुकेश कायथवाल, एडीएम द्वितीय योगेश डागुर, यूआईटी सचिव धीगदे स्नेहल नाना, नगर निगम आयुक्त जितेन्द्र सिंह नरूका सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे.
केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री एवं अलवर सांसद भूपेन्द्र यादव ने पर्यावरण एवं वन राज्यमंत्री संजय शर्मा के साथ प्रताप ऑडिटोरियम में पहुंचकर 27 अप्रैल को सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर की अलवर में प्रस्तावित यात्रा के तहत आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों का बारिकी से जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
केंद्रीय मंत्री यादव ने प्रताप ऑडिटोरियम में पहुंच कर यूआईटी व पुलिस के अधिकारियों को कार्यक्रम की तैयारियों के संदर्भ में चर्चा कर निर्देशित किया कि कार्यक्रम प्रवेश, बैठक, मंच, ई लाइब्रेरी के वर्चुअल उद्घाटन की व्यवस्था आदि के साथ रूट व लाइब्रेरी की तैयारियों को अंतिम रूप देना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था के चाक-चौबंद इंतजाम सुनिश्चित किए जाएं.
—————
/ मनीष कुमार
You may also like
कौन सा पेट्रोल सबसे ज्यादा माइलेज देता है? जानिए हैरान कर देने वाले नतीजे ⤙
अगर लौकी की जड़ में डाल देंगे 5 रुपये की यह एक चीज तो सब्जी से लद जाएगी पूरी बेल ⤙
9 साल तक मां के पेट में फंसा रहा बच्चा, डॉक्टर्स को दिखाया तो वो भी रह गए हैरान, आखिरकार ⤙
आपकी बहू से भी ज्यादा कामकाजी है ये बंदर, फटाफट काटता है सब्जियां, देखें Video ⤙
बिहार की खुशबू और दुष्यंत की प्रेम कहानी: भागकर की शादी