हरिद्वार, 4 सितंबर (Udaipur Kiran) । ज्वालापुर कोतवाली के गणेश विहार सीतापुर स्थित मंदिर में 1 सितम्बर को हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से मंदिर से चोरी किया सामान भी बरामद कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के सीतापुर गणेश विहार स्थित मंदिर से 1 सितम्बर को अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर के बर्तन, मूर्तियां व अन्य सामान चोरी कर लिया था। इस संबंध में बिजेंन्द्र कुमार कपिल पुत्र कुरडी सिंह निवासी गणेश विहार सीतापुर, ज्वालापुर ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था।
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले व मुखबिरों को सक्रिय किया। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो आरोपितों को चोरी के सामान के साथ ट्रांसपोर्ट नगर सराय रोड से धर दबोचा। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते गुलफाम व अफजाल निवासी, बडी सड़क मोहल्ला पावधौई, कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार बताया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
Video: रोटी देने` वाले दोस्त के पीछे 5 KM तक दौड़ता रहा कुत्ता पूरी कहानी भावुक कर देगी
GF का फोन` था बिजी रात 2 KM पैदल चल घर पहुंच गया प्रेमी; प्रेमिका की हरकत देख खो दिया आपा
पहली मुलाकात में` ही बॉयफ्रेंड ने कर दी सारी हदें पार सड़क पर उठाने लगा सलवार – अंदर का नज़ारा देख रह गए सब हैरान
MMS लीक होने` की वजह से शर्मसार हो गई थी ये 5 एक्ट्रेसेस List में संस्कारी बहू कैटरीना का नाम भी है शामिल
नंदी के कान` में ऐसे बोलनी चाहिए अपनी मनोकामना जान लें सही तरीका तभी मिलेगा फल