हनोई, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) .
वियतनाम के मध्य इलाके में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में कम से कम नौ लोगों की माैत हाे गई जबकि पांच अन्य व्यक्ति लापता बताए गए हैं.
सरकार की ओर से बुधवार काे जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई.
बयान के मुताबिक, बाढ़ के कारण दनांग शहर और हाेई आन में छह लाेगाें की माैत हाे गई . दनांग देश का एक लोकप्रिय तटीय इलाका है. बाढ़ में एक लाख से भी ज्यादा घर जलमग्न हाे गए हैं और बिजली एवं पानी की आपूर्ति बाधित हुई है. बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हाेेने वालें इलाकाें में देश के प्रमुख पर्यटन स्थल ह्यू और होई आन शामिल हैं.
देश की पूर्व राजधानी ह्यू और होई आन में बारिश अभी भी जारी है. Monday रात तक क्षेत्र में रिकार्ड 1,000 मिलीमीटर से ज्यादा वर्षा रिकार्ड की गई.
इस बीच दनांग में नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है और जलाशय भर चुके हैं. सरकार का कहना है कि नदियों के किनारे बसे निचले इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. भारी बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में भूस्खलन की भी चेतावनी दी गई है. राजधानी हनोई और व्यापारिक केंद्र हो ची मिन्ह सिटी के बीच रेल सेवा मंगलवार से ही बंद है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों में मध्य वियतनाम में भारी बारिश जारी रहेगी. कुछ इलाकों में बुधवार सुबह से गुरुवार रात तक 400 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश हाेने का अनुमान हैै.
—————
(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल
You may also like

अडानी ने एक दिन में कमाए ₹2,42,07 करोड़, अमीरों की लिस्ट में ऊपर खिसके, अंबानी से घटी दूरी

सुख-शांति और वैवाहिक जीवन में मधुरता के लिए करें शुक्रवार व्रत

Petrol Diesel Price:देश के महानगरों और राजस्थान में आज क्या हैं पेट्रोल डीजल का भाव, अभी जान ले रेट

कुमार विश्वास ने बीवी का हाथ थाम दिखाया टशन, पर बेटी की एक झलक पर अटकी नजर, साड़ी पहनी मां के पीछे छा गईं कुहू

अनन्या पांडे: एक डॉक्टर बनने का सपना और बॉलीवुड में सफलता




