औरैया, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) । रक्षाबंधन के दिन फफूंद थाना क्षेत्र के जुआ पुल के पास हुए सड़क हादसे में बहन की मौत हो गई, जबकि भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
राऊपुर निवासी ब्रजकिशोर के पुत्र मोनू (24) और पुत्री बंदना (30) किसी कार्य से निकले थे, तभी जुआ गांव के पास उनकी बाइक हादसे का शिकार हो गई। हादसे में बंदना की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर अजीतमल पुलिस और सीएचसी अजीतमल की टीम मौके पर पहुंची और घायल को सैफई रेफर किया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर कार्रवाई शुरू की। सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।
थाना प्रभारी ने बताया कि शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और विधिक कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
मंगलवार से जूनियर पुरुष हॉकी राष्ट्रीय चैंपियनशिप की शुरुआत, जानिए किस ग्रुप में कौन-सी टीम?
समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में शोषण और गुंडा टैक्स को नहीं भूले हैं व्यापारी : मुख्यमंत्री योगी
सुप्रीम कोर्ट ने मेधा पाटकर को वीके सक्सेना मानहानि मामले में नहीं दी राहत, निचली अदालत के फैसले पर हस्तक्षेप से इनकार
क्रूज कंट्रोल के साथ आ रही 1 लाख के बजट वाली बाइक, हाईवे पर भरेगी फर्राटा
मर्द रात को दूध में मिलाकर खाएं येˈ चीज बढ़ जाएगी शारीरिक शक्ति रातभर रहोगे एक्टिव