सिवनी, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की सिवनी पुलिस ने एमडीएमए पावडर के कुख्यात दो तस्करों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर कर लिया है। सोमवार को पुलिस ने इनका जुलूस निकालकर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से नागपुर निवासी अजहर खान को पुलिस रिमांड में लिया गया है। वही पुणे निवासी विकास कांबले को जेल भेजा गया है।
नगर पुलिस अधीक्षक पूजा पाण्डे ने सोमवार को बताया कि जिले में बढ़ रही मादक पदार्थ की तस्करी को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक सुधी सिमाला प्रसाद ने शख्त कदम उठाते हुये विगत दिवस जिला स्तर पर एक पुलिस टीम का गठन किया था। इस टीम द्वारा 20 अगस्त 25 को छिदवाडा रोड वायपास से एमडीएमए पावडर बेचते आरोपित हाकिम (27) पुत्र सैयद जमील खान निवासी सूफीनगर गांधीवार्ड सिवनी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था जिस पर पुलिस ने धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट का मामला पंजीबद्ध करके विवेचना में लिया था। जिसे पूर्व में जेल भेजा गया है।
विवेधना के दौरान आरोपित हाकिम खान के मोबाईल नंबरों की बारीकी से जाँच पड़ताल कर पुणे एवं नागपुर से 02 आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जो वर्षों से पुलिस की नाक में दम कर एमडीएमए पावडर की सप्लाई करते थे।
पुलिस पूछताछ में हाकिम खान ने अंतरराज्यीय गिरोह का खुलासा किया। इसके बाद पुलिस टीम नागपुर और पुणे गई। वहां से दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। नागपुर से पकड़े गए अजहर खान पर पहले से तीन गंभीर मामले दर्ज हैं।
दूसरा आरोपी 28 वर्षीय विकास कांबले है। आरोपियों का आज दोपहर पुलिस ने जुलूस निकालकर न्यायालय में पेश किया है। अजहर खान को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपियों से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
अजहर पटेल से 12,000 रुपए का रियलमी-12 मोबाइल और विकास कांबले से 10,000 रुपए का रियलमी मोबाइल जब्त किया गया है। साथ ही उनके बैंक खातों में जमा राशि भी जब्त की गई है।
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like
यूपी टी20 लीग में लखनऊ फाल्कन्स की धमाकेदार जीत, काशी रुद्राज को 59 रन से हराया
चीनी राष्ट्रपति से मुलाकात को लेकर आए वक्तव्य पर संसदीय समिति ने प्रधानमंत्री ओली से जवाब मांगा
मराठा आरक्षण आंदोलन: रामदास अठावले ने मनोज जरांगे की प्रशंसा की, प्रदर्शन को नियंत्रित रखने की अपील
एससीओ समिट: नेपाल के पीएम ओली ने पुतिन से की मुलाकात, द्विपक्षीय सहयोग पर हुई चर्चा
मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 की फोर्थ रनर-अप निरुपमा ने एन बीरेन सिंह से की मुलाकात